करसोगः मंडी जिला की करसोग पंचायत समिति के लिए दूसरे दिन 59 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. दो दिनों में अब तक 98 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है.
2 जनवरी को नामांकन भरने का आखिरी दिन
पंचायत समिति के लिए 31 दिसम्बर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. 2 जनवरी को नामांकन भरने का आखिरी दिन है. पहले दिन 39 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं. दो दिनों में अब तक 98 प्रत्याशी नामांकन भर चुके हैं. पंचायत समिति के लिए छंटनी 4 जनवरी को होगी.
6 जनवरी को उम्मीदवार नाम ले सकेंगे वापस
करसोग के तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत समिति के लिए 6 जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद ही पंचायत समिति चुनाव को लेकर तस्वीर साफ होगी. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित होंगे. बता दें कि करसोग विकासखंड में पंचायत समिति के कुल 24 वार्ड है. इसमें 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 4 मई 2021 से हिमाचल प्रदेश में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं