ETV Bharat / state

मंडी जिला में 80% रहा मतदान, 1,85,078 मतदाताओं ने किया मतदान - मंडी जिला में 80 प्रतिशत मतदान

हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में मंडी जिला में 188 ग्राम पंचायतों में मतदान किया गया. मंगलवार को 80% मतदान हुआ जिसमें 89,499 पुरुष 95,576 महिलाओं ने मतदान किया. द्वितीय चरण के इन चुनावों में मंडी जिला में भी सैकड़ों युवक और युवतियों ने पहली बार मत का प्रयोग कर, अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया.

panchayat election in mandi
हिमाचल में पंचायती राज चुनाव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:01 PM IST

मंडी: पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में जिला में 188 ग्राम पंचायतों में मतदान किया गया, पूरे जिला में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ, पहले चरण के चुनावों की तरह द्वितीय चरण के चुनावों में भी युवाओं तथा बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा गया. जिला में मंगलवार को 80% मतदान हुआ जिसमें 89499 पुरुष 95576 महिलाओं ने मतदान किया. जिला में कुल 185078 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, 3 कोरोना संक्रमितों ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई.

मतदान के बाद युवतियां.
मतदान के बाद युवतियां.

पहली बार मतदान कर युवा हुए गौरवान्वित

द्वितीय चरण के इन चुनावों में मंडी जिला में भी सैकड़ों युवक और युवतियों ने पहली बार मत का प्रयोग कर, अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया. जिला में द्वितीय चरण के चुनाव में दया कुमारी, ग्राम पंचायत पध्यूं, गोपाल सिंह ग्राम पंचायत खनुला, मधु ग्राम पंचायत छतरू, नेहा और स्नेहा ग्राम पंचायत सकरोहा, शिवानी वैद्य ग्राम पंचायत गोहर, शालिनी वालिया ग्राम पंचायत सयांह, उपमन्यु कपूर ग्राम पंचायत कलौहड़ ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के इस यज्ञ में भाग लिया.

मतदान करते हुए युवती.
मतदान करते हुए युवती.

मतदान कर बुजुर्गों ने दिखाया हौसला

वहीं, इन चुनावों में बुजुर्गों का भी उत्साह युवाओं से कम नहीं था, जिला की 188 पंचायतों में हुए इन चुनावों में 99 वर्षीय फुलमो देवी ग्राम पंचायत ग्वाली, 94 वर्षीय जेठू राम, 78 वर्षीय कटकी देवी, 93 वर्षीय गैलू देवी, 87 वर्षीय मुशी देवी, 92 वर्षीय चिंतन चंद ग्राम पंचायत गोहर, 93 वर्षीय जीणु राम व 90 वर्षीय उनकी पत्नी रूपा देवी, 88 वर्षीय कौशल्या देवी, 95 वर्षीय लाली देवी ने भी मतदान किया.

मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.

शतकवीरों के हौसले को सलाम

पंचायती राज चुनावों में 100 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई, जिला में तीन शतकवीर 104 वर्षीय डाहलूराम, 105 वर्षीय रिडकी देवी, 100 वर्षीय सवरी देवी अपने परिवार जनों के सहारे बूथ तक पहुंचे व मतदान किया.

मतदान से पहले टेमप्रेचर चेक करते हुए कर्मचारी.
मतदान से पहले टेमप्रेचर चेक करते हुए कर्मचारी.

ये भी पढ़ें: चायल की वादियों में बसा है काली मंदिर, यहां पंचमुखी हनुमान और गणेश के साथ विराजमान हैं शिव

मंडी: पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में जिला में 188 ग्राम पंचायतों में मतदान किया गया, पूरे जिला में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ, पहले चरण के चुनावों की तरह द्वितीय चरण के चुनावों में भी युवाओं तथा बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा गया. जिला में मंगलवार को 80% मतदान हुआ जिसमें 89499 पुरुष 95576 महिलाओं ने मतदान किया. जिला में कुल 185078 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, 3 कोरोना संक्रमितों ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई.

मतदान के बाद युवतियां.
मतदान के बाद युवतियां.

पहली बार मतदान कर युवा हुए गौरवान्वित

द्वितीय चरण के इन चुनावों में मंडी जिला में भी सैकड़ों युवक और युवतियों ने पहली बार मत का प्रयोग कर, अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया. जिला में द्वितीय चरण के चुनाव में दया कुमारी, ग्राम पंचायत पध्यूं, गोपाल सिंह ग्राम पंचायत खनुला, मधु ग्राम पंचायत छतरू, नेहा और स्नेहा ग्राम पंचायत सकरोहा, शिवानी वैद्य ग्राम पंचायत गोहर, शालिनी वालिया ग्राम पंचायत सयांह, उपमन्यु कपूर ग्राम पंचायत कलौहड़ ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के इस यज्ञ में भाग लिया.

मतदान करते हुए युवती.
मतदान करते हुए युवती.

मतदान कर बुजुर्गों ने दिखाया हौसला

वहीं, इन चुनावों में बुजुर्गों का भी उत्साह युवाओं से कम नहीं था, जिला की 188 पंचायतों में हुए इन चुनावों में 99 वर्षीय फुलमो देवी ग्राम पंचायत ग्वाली, 94 वर्षीय जेठू राम, 78 वर्षीय कटकी देवी, 93 वर्षीय गैलू देवी, 87 वर्षीय मुशी देवी, 92 वर्षीय चिंतन चंद ग्राम पंचायत गोहर, 93 वर्षीय जीणु राम व 90 वर्षीय उनकी पत्नी रूपा देवी, 88 वर्षीय कौशल्या देवी, 95 वर्षीय लाली देवी ने भी मतदान किया.

मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.

शतकवीरों के हौसले को सलाम

पंचायती राज चुनावों में 100 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई, जिला में तीन शतकवीर 104 वर्षीय डाहलूराम, 105 वर्षीय रिडकी देवी, 100 वर्षीय सवरी देवी अपने परिवार जनों के सहारे बूथ तक पहुंचे व मतदान किया.

मतदान से पहले टेमप्रेचर चेक करते हुए कर्मचारी.
मतदान से पहले टेमप्रेचर चेक करते हुए कर्मचारी.

ये भी पढ़ें: चायल की वादियों में बसा है काली मंदिर, यहां पंचमुखी हनुमान और गणेश के साथ विराजमान हैं शिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.