ETV Bharat / state

पराशर झील में फंसे IIT मंडी के 6 छात्र किये गए रेस्क्यू, अलर्ट के बावजूद गए थे घूमने - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

प्रशासन के अलर्ट के बावजूद पराशर झील घूमने गए भारतीय आईआईटी मंडी के 6 छात्र बर्फ में फंस गए. छात्रों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है.

पराशर लेक
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 5:02 PM IST

मंडी: पराशर झील घूमने गए भारतीय आईआईटी मंडी के 6 छात्र बर्फ में फंसे 6 छात्रों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है.

ये छात्र बीते रविवार को प्रसिद्ध पराशर झील की सैर पर निकले और वापिस आते हुए देर रात जंगल में रास्ता भटक गए. इस दौरान छात्रों का मोबाइल संपर्क भी टूट गया. संस्थान कैंपस के एक छात्र ने संस्थान को इसकी सूचना दी. संस्थान ने तुरंत इसकी सुचना जिला अधिकारियों को दी.

Prashar Lake
पराशर झील
undefined

आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. विशाल सिंह चौहान और आईआईटी मंडी के डीन (विद्यार्थी) डॉ. सुमन कल्याण पाल ने सुरक्षा अधिकारी हरदीप सिंह के नेतृत्व में एक खोज एवं बचाव दल भेजा, जिसमें कई माहिर पर्वतारोही और ट्रेकर भी शामिल किए गए. प्रवीण सैम्युअल, उप प्रबंधक (विद्यार्थी) और डॉ. गौरव भूटानी, एसिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी एडवाइpर (हाइकिंग) और ट्रेकिंग क्लब, आईआईटी मंडी भी कुछ सुरक्षा कर्मियों के साथ गए.

मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, एसडीएम डॉ. मदन कुमार, मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव चंद शर्मा, डीएसपी पधर मदन कांत शर्मा और एएसआई पुलिस चौकी प्रभारी कमांद महेंद्र सिंह ने तत्काल दो टीमों को रवाना किया. इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का एक एंबुलेंस भी भेजा गया. आईआईटी मंडी की टीम आधी रात इस क्षेत्र में पहुंची और बर्फ से घिरे रास्ते पर पैदल आगे बढ़ी. इस टीम के साथ डीडीएमए की टीम भी शामिल थी. रात के 2 बजे विद्यार्थियों को खोज लिया गया और सुबह 4 बजे सभी सुरक्षित कैंपस पहुंचे.
अब सभी विद्यार्थी कैंपस में सुरक्षित हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी पांच युवा प्रशासन की मनाही के बावजूद पराशर की ओर निकल गए थे, जिन्‍हें प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया था.

undefined

मंडी: पराशर झील घूमने गए भारतीय आईआईटी मंडी के 6 छात्र बर्फ में फंसे 6 छात्रों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है.

ये छात्र बीते रविवार को प्रसिद्ध पराशर झील की सैर पर निकले और वापिस आते हुए देर रात जंगल में रास्ता भटक गए. इस दौरान छात्रों का मोबाइल संपर्क भी टूट गया. संस्थान कैंपस के एक छात्र ने संस्थान को इसकी सूचना दी. संस्थान ने तुरंत इसकी सुचना जिला अधिकारियों को दी.

Prashar Lake
पराशर झील
undefined

आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. विशाल सिंह चौहान और आईआईटी मंडी के डीन (विद्यार्थी) डॉ. सुमन कल्याण पाल ने सुरक्षा अधिकारी हरदीप सिंह के नेतृत्व में एक खोज एवं बचाव दल भेजा, जिसमें कई माहिर पर्वतारोही और ट्रेकर भी शामिल किए गए. प्रवीण सैम्युअल, उप प्रबंधक (विद्यार्थी) और डॉ. गौरव भूटानी, एसिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी एडवाइpर (हाइकिंग) और ट्रेकिंग क्लब, आईआईटी मंडी भी कुछ सुरक्षा कर्मियों के साथ गए.

मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, एसडीएम डॉ. मदन कुमार, मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव चंद शर्मा, डीएसपी पधर मदन कांत शर्मा और एएसआई पुलिस चौकी प्रभारी कमांद महेंद्र सिंह ने तत्काल दो टीमों को रवाना किया. इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का एक एंबुलेंस भी भेजा गया. आईआईटी मंडी की टीम आधी रात इस क्षेत्र में पहुंची और बर्फ से घिरे रास्ते पर पैदल आगे बढ़ी. इस टीम के साथ डीडीएमए की टीम भी शामिल थी. रात के 2 बजे विद्यार्थियों को खोज लिया गया और सुबह 4 बजे सभी सुरक्षित कैंपस पहुंचे.
अब सभी विद्यार्थी कैंपस में सुरक्षित हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी पांच युवा प्रशासन की मनाही के बावजूद पराशर की ओर निकल गए थे, जिन्‍हें प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया था.

undefined
पराशर झील में फंसे आईआईटी मंडी के छह विद्यार्थी, रेस्‍क्‍यू किए
प्रशासन के अलर्ट के बावूजद पराशर झील घूमने पहुंचे थे आईआईटी मंडी के छह विद्यार्थी
रविवार रात को चलाया सर्च आपरेशन, सुबह चार बजे सुरक्षित कैंपस पहुंचाए

मंडी। जिला प्रशासन के अलर्ट के बावजूद पराशर झील घूमने गए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 6 विद्यार्थी बर्फ में फंस गए। जिन्‍हें सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। उक्‍त विद्यार्थी निजी तौर पर बीते रविवार प्रसिद्ध पराशर झील की सैर पर गए थे, वापस आते हुए देर रात जंगल में रास्ता भटक गए और उनका मोबाइल संपर्क भी टूट गया। कैंपस के एक छात्र ने संस्थान को इसकी सूचना दी। संस्थान ने तुरंत उचित कदम उठाया और जिला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. विशाल सिंह चौहान और आईआईटी मंडी के डीन (विद्यार्थी) डॉ. सुमन कल्याण पाल ने सुरक्षा अधिकारी हरदीप सिंह के नेतृत्व में एक खोज एवं बचाव दल भेजा। जिसमें कई माहिर पर्वतारोही/ ट्रेकर भी शामिल किए गए। प्रवीण सैम्युअल, उप प्रबंधक (विद्यार्थी) और डॉ. गौरव भूटानी, एसिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी एडवाइज़र (हाइकिंग) और ट्रेकिंग क्लब, आईआईटी मंडी भी कुछ सुरक्षा कर्मियों के साथ गए। मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, एसडीएम डॉ. मदन कुमार, मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव चंद शर्मा, डीएसपी पधर मदन कांत शर्मा और एएसआई पुलिस चौकी प्रभारी कमांद महेंद्र सिंह ने तत्काल दो टीमों को रवाना किया। इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का एक एंबुलेंस भी भेजा गया। आईआईटी मंडी की टीम मध्यरात्रि में इस क्षेत्र में पहुंची और बर्फ से घिरे रास्ते पर पैदल आगे बढ़ी। उनके साथ डीडीएमए की टीम भी शामिल थी। रात के 2 बजे विद्यार्थियों को खोज लिया गया और सुबह 4 बजे सभी सुरक्षित कैंपस पहुंचे। अब सभी विद्यार्थी कैम्पस में सुरक्षित हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी पांच युवा प्रशासन की मनाही के बावजूद पराशर की ओर निकल गए थे। जिन्‍हें प्रशासन ने सुरक्षित निकाला था।


--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.