ETV Bharat / state

मंडी में शहरी निकाय चुनाव में 58 मतदान केंद्र स्थापित, 38 हजार 190 मतदाता करेंगे वोट - हिमाचल न्यूज

मंडी में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डों के निर्वाचन के लिए 10 जनवरी को मतदान किया जायेगा. 58 मतदान केंद्रो में से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील और एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील है. सुंदरनगर नगर परिषद में कुल 21 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं,जिसमें 9 संवेदनशील और एक अति संवेदनशील है.

शहरी निकाय चुनाव
शहरी निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:56 PM IST

मंडी: जिला मंडी में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डों के निर्वाचन के लिए 10 जनवरी को मतदान किया जायेगा. मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 58 मतदान केंद्रो में से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील और एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील है.

सुंदरनगर में स्थापित 21 मतदान केंद्र

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुंदरनगर नगर परिषद में कुल 21 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 9 संवेदनशील और एक अति संवेदनशील है. सरकाघाट में 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 2 संवेदनशील हैं. नेरचौक में 9 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें 4 संवेदनशील है. नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें 3 संवेदनशील है.

मंडी में शहरी निकाय चुनाव

38 हजार 190 मतदाता करेंगे मतदान

शहरी निकाय के चुनावों में जिला में 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,205 महिला और 18,985 मतदाता हैं. सुंदरगनर नगर परिषद में 21, सरकाघाट में 7, नगर परिषद नैरचोक में 9, नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 7, नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में 7-7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

मंडी: जिला मंडी में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डों के निर्वाचन के लिए 10 जनवरी को मतदान किया जायेगा. मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 58 मतदान केंद्रो में से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील और एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील है.

सुंदरनगर में स्थापित 21 मतदान केंद्र

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुंदरनगर नगर परिषद में कुल 21 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 9 संवेदनशील और एक अति संवेदनशील है. सरकाघाट में 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 2 संवेदनशील हैं. नेरचौक में 9 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें 4 संवेदनशील है. नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें 3 संवेदनशील है.

मंडी में शहरी निकाय चुनाव

38 हजार 190 मतदाता करेंगे मतदान

शहरी निकाय के चुनावों में जिला में 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,205 महिला और 18,985 मतदाता हैं. सुंदरगनर नगर परिषद में 21, सरकाघाट में 7, नगर परिषद नैरचोक में 9, नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 7, नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में 7-7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.