ETV Bharat / state

मंडी में 509 मरीजों ने घर पर कोरोना को दी मात, जिले में अब भी 3,256 मामले सक्रिय - mandi corona cases

रविवार को जिला मंडी में 509 लोगों ने कोरोना को पस्त कर दिखाया है. खास बात यह है कि इनमें से सभी 509 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:04 PM IST

मंडी: अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले आने से जुड़ी चिंताओं के बीच बड़ी राहत मिली है. रविवार को मंडी जिला में 509 लोगों ने कोरोना को पस्त कर दिखाया है. खास बात यह है कि इनमें से सभी 509 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे उद्देश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सीय सेवाएं मुहैया करवाने की है. मंडी जिला में 1200 से 1400 के बीच में प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि रविवार को जिला में 509 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें सभी लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है.

जिला में 3,256 मामले सक्रिय

इसके साथ ही जिला में अभी तक 18 हजार 130 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 14 हजार 660 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही जिला में 3 हजार 256 मामले सक्रिय हैं. जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अभी तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने व लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

मंडी: अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले आने से जुड़ी चिंताओं के बीच बड़ी राहत मिली है. रविवार को मंडी जिला में 509 लोगों ने कोरोना को पस्त कर दिखाया है. खास बात यह है कि इनमें से सभी 509 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे उद्देश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सीय सेवाएं मुहैया करवाने की है. मंडी जिला में 1200 से 1400 के बीच में प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि रविवार को जिला में 509 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें सभी लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है.

जिला में 3,256 मामले सक्रिय

इसके साथ ही जिला में अभी तक 18 हजार 130 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 14 हजार 660 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही जिला में 3 हजार 256 मामले सक्रिय हैं. जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अभी तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने व लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.