मंडी: हिमाचल प्रदेश में शातिर भोले भाले लोगों को नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे हैं, ऐसा ही मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में भी सामने आया है. जहां एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर के खाते से किसी अंजान शख्स ने बैंक मैनेजर बनकर एटीएम और सीवीवी नंबर मांग खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए.
शख्स को जैसे ही बैंक खाते से 50 हजार रूपये निकालने का मैसेज आया तो वह तुरंत बैंक पहुंचा और देखा तो उसके बैंक खाते से 24 हजार 999 की रकम दो बार निकाली गई है. वहीं, बैंक कर्मियों के सहयोग से सख्स ने बैंक में मौजूद लगभग 3 लाख 15 हजार रूपये की राशि को होल्ड करवाया. तुंरत की गई कार्रवाई से व्यक्ति बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गया.
बता दें कि मामले को लेकर शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर चुरड़ तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवा दिया है, वहीं, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि वह एमएलएसएम कॉलेज में कार्यरत हैं और दो दिन पहले एक अंजान नंबर से फोन आने के बाद उनके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए.
शिकायतकर्ता ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी गई है. उन्होंने पुलिस से उनके साथ हुई 50 हजार की ठगी को लेकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है. मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज में कार्यरत महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके खाते से 50 हजार निकालने की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई है.