मंडी: जिला मंडी के सदर के पास मंगलवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मंडी सदर में पांच मील के पास एक कार नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरी. कार चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रही थी. दुर्घटना के दौरान कार में सात लोग सवार थे, जो बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं. जिनमें से एक युवती समेत पांच लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी युवा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रहे थे. दुर्घटना में घायल नोएडा की रहने वाली 21 वर्षीय तनु, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय कमल, दिल्ली के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल और विकास व 27 वर्षीय सुभाष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.