मंडी: जिला मंडी के गोहर में संदिग्ध परिस्थितियों में 41 साल के व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान भागचंद पुत्र ज्वाला राम गांव नांडी तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर आगामी जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के नांडी गांव में एक युवक ने गत रात्रि अपने घर के नजदीक जंगल में आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार मृतक भागचंद पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. बीती रात को भागचंद घर के नजदीक जंगल की ओर गया और जहां उसने आत्महत्या कर ली.
नांडी पंचायत के प्रधान फतेह सिंह ने बताया कि मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था और उसके दो बेटे हैं. मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गत रात लगभग एक बजे युवक की मौत की खबर मिली. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लिया और आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- Watch Video: लाहौल में चंद्रा नदी में सैलानी ने उतार दी गाड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा