सुंदरनगर: मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने पुंघ नामक स्थान पर शुक्रवार को नाके के दौरान एक युवती से 41.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने दिल्ली से मनाली जा रही वॉल्वो बस HR-38Y9033 को जांच के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को देख कर 30 वर्षीय युवती घबरा गई.
पुलिस ने शक के आधार पर जब युवती के बैग की तलाशी ली तो बैग से 41.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर टीम ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बरामद किए गए चिट्टे की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल युवती से पुछताछ की जा रही है.