करसोग: प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट है. करसोग में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 पुलिस कर्मियों सहित 43 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं.
बताया जा रहा है कि यह लोग हाल ही में दिल्ली सहित अन्य राज्यों से वापस लौटे थे. जिन्हें निगरानी के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन किया गया है. इन सैंपलों की रिपोर्ट अगले 24 घटों में सामने आएगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल अस्पताल करसोग, तुंदल और और शाओट गांव से कोरोना के सैंपल लिए हैं. इसमें सिविल अस्पताल करसोग में 33 सैंपल, तुंदल में 5 और शाओट में कोरोना के 5 सैंपल लिए गए हैं. इन्हे जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
अब तक लिए जा चुके हैं 400 सैंपल:
अब तक करसोग में बाहरी राज्यों से वापस लौटे 400 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. सभी की रिपोर्ट नेगटिव आई है. करसोग वासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर है.
बता दें कि करसोग में अभी भी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से लोगों का आना जारी है. इनमें से कई लोग रेड जोन से वापस लौटे हैं. जिन्हें निगरानी के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
सिविल अस्पताल करसोग में डॉ. अजय कुमार का कहना है कि कोरोना जांच के लिए कुल 43 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 33 सैंपल सिविल अस्पताल और 10 सैंपल फील्ड में जाकर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, पेड़ पर लटके युवकों को किया गया रेस्क्यू