मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां पर एक व्यक्ति की डंगे से गिरने से मौत हो गई. मृतक निहरी क्षेत्र के ठीकर गांव के रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक 40 वर्ष का बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी में गुरुवार सुबह सूचना मिली कि देर रात 40 वर्षीय इंद्रदेव अपने घर के नजदीक डंगे से नीचे गिर गया. मृतक जिला मंडी के गांव ठीकर डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए कहीं गया था और घर आते समय रास्ते में डंगे से गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गया है. जिस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच भी की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मणिकर्ण: पार्वती नदी में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने UP के लापता अभिनव के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया
ये भी पढ़ें: 35 दिनों से लापता गाजियाबाद के अभिनव का मिला शव, मणिकर्ण में पार्वती नदी में मिली डेड बॉडी