ETV Bharat / state

मंडी में 4 मरीज कोरोना मुक्त हो घर लौटे, दिन में 2 बार दिया गया मधुयष्टी क्वाथ - मंडी कोरोना न्यूज

ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 4 मरीज आज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए. कोरोना को मात देने वालों में जोगिंद्रनगर क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला व उनकी बेटी (16 वर्ष) व बेटा (20 वर्ष) और धर्मपुर क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती शामिल हैं. स्वस्थ होकर घर लौट रहे सभी मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में उनका खूब ध्यान रखने और उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.

four Corona patient has recover
चार कोरोना मरीज ठीक हो गए
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:31 PM IST

मंडी: जिला मंडी के ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 4 मरीज आज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए. कोरोना को मात देने वालों में जोगिंद्रनगर क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला व उनकी बेटी (16 वर्ष) व बेटा (20 वर्ष) और धर्मपुर क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती शामिल हैं.

ये मरीज 23 मई को कोविड केयर सेंटर में लाए गए थे. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद शर्मा ने बताया कि ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में आयुर्वेद विभाग की टीम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के उपचार में डटी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जो डाइट प्लान कोविड-19 के लिए तैयार किया है. उसके तहत ही रोगियों का उपचार किया गया. इसके अलावा उन्हें दिन में दो बार मधुयष्टी क्वाथ दिया गया, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मधुयष्टी क्वाथ रोग प्रतिरोधिक क्षमता में सुधार के लिए सुझाया है. आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाया गया मधुयष्टी क्वाथ ही कोविड-19 रोगियों को दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश के हाथों ठीक हुए रोगियों को मधुयष्टी काढ़े के पैकेट भी दिए गए. उन्होंने आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने केंद्र में रोगियों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कीं.

वहीं, एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोविड केयर सेंटर में इनका उपचार किया गया था.स्वस्थ होकर घर लौट रहे सभी मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में उनका खूब ध्यान रखने और उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.

इस मौके पर केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश, आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा भी मौजूद थे.बता दें कि मंडी जिला में अब तक 17 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 7 मामले एक्टिव हैं, जबकि 8 स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब तक मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में कोरोना पॉजिटिव को भेजा घर, डीसी ने दिए जांच के आदेश

मंडी में 4 मरीज कोरोना मुक्त हो घर लौटे, दिन में 2 बार दिया गया मधुयष्टी क्वाथ

मंडी: जिला मंडी के ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 4 मरीज आज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए. कोरोना को मात देने वालों में जोगिंद्रनगर क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला व उनकी बेटी (16 वर्ष) व बेटा (20 वर्ष) और धर्मपुर क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती शामिल हैं.

ये मरीज 23 मई को कोविड केयर सेंटर में लाए गए थे. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद शर्मा ने बताया कि ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में आयुर्वेद विभाग की टीम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के उपचार में डटी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जो डाइट प्लान कोविड-19 के लिए तैयार किया है. उसके तहत ही रोगियों का उपचार किया गया. इसके अलावा उन्हें दिन में दो बार मधुयष्टी क्वाथ दिया गया, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मधुयष्टी क्वाथ रोग प्रतिरोधिक क्षमता में सुधार के लिए सुझाया है. आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाया गया मधुयष्टी क्वाथ ही कोविड-19 रोगियों को दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश के हाथों ठीक हुए रोगियों को मधुयष्टी काढ़े के पैकेट भी दिए गए. उन्होंने आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने केंद्र में रोगियों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कीं.

वहीं, एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोविड केयर सेंटर में इनका उपचार किया गया था.स्वस्थ होकर घर लौट रहे सभी मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में उनका खूब ध्यान रखने और उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.

इस मौके पर केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश, आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा भी मौजूद थे.बता दें कि मंडी जिला में अब तक 17 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 7 मामले एक्टिव हैं, जबकि 8 स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब तक मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में कोरोना पॉजिटिव को भेजा घर, डीसी ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.