मंडी: जिला में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए जिला में कुल 35 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
मंडी जिला में 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतें हैं. सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट और जोगिंदरनगर नगर परिषद हैं. रिवालसर और करसोग नगर पंचायत हैं. नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन नगर परिषद सुंदरनगर में 13, नगर परिषद नेरचौक में 5, नगर परिषद जोगिंदरनगर में 8, नगर परिषद सरकाघाट में 4, नगर पंचायत रिवालसर में 4 और नगर पंचायत करसोग में 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
नगर परिषद सुंदरनगर के लिए पहले दिन भरे गए कुल 13 नामांकन में 9 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर में कुल13 वॉर्ड हैं. नगर परिषद सरकाघाट में पहले दिन भरे गए 4 नामांकन में 2 महिला और 2 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए.
नगर परिषद सरकाघाट में कुल 7 वॉर्ड हैं. नगर परिषद नेरचौक में पहले दिन कुल 5 नामांकन भरे गए. इनमें से 1 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. नगर परिषद नेरचौक में कुल 9 वॉर्ड हैं. नगर परिषद जोगिंदरनगर में पहले दिन कुल 8 नामांकन भरे गए.
इनमें 4 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. नगर परिषद जोगिंदरनगर में कुल 7 वॉर्ड हैं. नगर पंचायत करसोग में पहले दिन एक नामांकन भरा गया. वॉर्ड नंबर-2 से एक महिला उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया. वहीं नगर पंचायत रिवालसर में 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. इनमें एक महिला और 3 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए.
नगर पंचायत करसोग और रिवालसर में 7-7 वॉर्ड हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार 24 दिसंबर से शुरू हो गई. उम्मीदवार 24, 26 और 28 दिसम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रातः10 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी.
31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे. नामांकन पत्र वापिस लेने के तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिये जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.