ETV Bharat / state

नगर परिषद सुंदरनगर में भरे जाएंगे 33 पद, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव - सुंदरनगर नगर परिषद सफाई कर्मचारी

नगर परिषद सुंदरनगर में वर्तमान में कुल 33 पद खाली चल रहे हैं. इनमें सेनेटरी इंस्पेक्टर और जूनियर सहायक का 1-1, मिस्त्री के 3, बेलदार के 17, सफाई कर्मचारियों के 11 और सहायक लाइब्रेरियन का एक पद भरा जाना है.

नगर परिषद सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:40 PM IST

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कुर्सी संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. नगर परिषद में आने वाले समय में कर्मचारियों की कमी नहीं खलेगी. नगर परिषद के खाली पदों को आउटसोर्स से भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही खाली पदों को शीघ्रता से भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.

नगर परिषद सुंदरनगर में 33 पद खाली

जानकारी के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर में वर्तमान में कुल 33 पद खाली चल रहे हैं. इनमें सेनेटरी इंस्पेक्टर और जूनियर सहायक का 1-1, मिस्त्री के 3, बेलदार के 17, सफाई कर्मचारियों के 11 और सहायक लाइब्रेरियन का एक पद भरा जाना है.

वीडियो.

काफी समय से इन पदों के रिक्त होने से नगर परिषद के साथ ही लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की कम संख्या नगर परिषद के लिए बड़ी समस्या है, लेकिन अब इन पदों को आउटसोर्स तरीके से भरने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

आउटसोर्स के तौर पर होगी भर्ती

वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा की सुंदरनगर शहर को साफ और स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का भी जिम्मा है और नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. नगर परिषद में कुल 33 पद आउटसोर्स पर भरे जाएंगे. इस का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.

13 वार्डों में 72 सफाई कर्मचारी मौजूद

सुंदरनगर शहर के सभी 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था का जिम्मा वर्तमान में कुल 72 कर्मचारियों पर है, लेकिन ठेकेदार का कार्य संतोषजनक न होने के चलते वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो पाती है. अब अगले मार्च महीने में नगर परिषद फिर से सफाई व्यवस्था को लेकर टेंडर जारी करेगी.

पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की कटेगी जेब, फलों और सब्जियों के बढ़ेंगे दाम

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कुर्सी संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. नगर परिषद में आने वाले समय में कर्मचारियों की कमी नहीं खलेगी. नगर परिषद के खाली पदों को आउटसोर्स से भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही खाली पदों को शीघ्रता से भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.

नगर परिषद सुंदरनगर में 33 पद खाली

जानकारी के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर में वर्तमान में कुल 33 पद खाली चल रहे हैं. इनमें सेनेटरी इंस्पेक्टर और जूनियर सहायक का 1-1, मिस्त्री के 3, बेलदार के 17, सफाई कर्मचारियों के 11 और सहायक लाइब्रेरियन का एक पद भरा जाना है.

वीडियो.

काफी समय से इन पदों के रिक्त होने से नगर परिषद के साथ ही लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की कम संख्या नगर परिषद के लिए बड़ी समस्या है, लेकिन अब इन पदों को आउटसोर्स तरीके से भरने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

आउटसोर्स के तौर पर होगी भर्ती

वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा की सुंदरनगर शहर को साफ और स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का भी जिम्मा है और नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. नगर परिषद में कुल 33 पद आउटसोर्स पर भरे जाएंगे. इस का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.

13 वार्डों में 72 सफाई कर्मचारी मौजूद

सुंदरनगर शहर के सभी 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था का जिम्मा वर्तमान में कुल 72 कर्मचारियों पर है, लेकिन ठेकेदार का कार्य संतोषजनक न होने के चलते वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो पाती है. अब अगले मार्च महीने में नगर परिषद फिर से सफाई व्यवस्था को लेकर टेंडर जारी करेगी.

पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की कटेगी जेब, फलों और सब्जियों के बढ़ेंगे दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.