मंडी: जिला मंडी की चैलचौक पंचायत के कोहलू, नेहरा और चैलचौक गांव में डायरिया फैलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. पिछले तीन दिनों से चैलचौक पंचायत में डायरिया के 31 मामले सामने आए हैं. सिविल अस्पताल गोहर के प्रभारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने डायरिया फैलने की पुष्टि की है.
स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया की सूचना मिलते ही प्रभावित इलाकों में दवा की सप्लाई के साथ टीमें भेज दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पानी के विभिन्न स्रोतों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को चैलचौक, नेहरा और कोहलू गांव में डायरिया के मरीजों की स्क्रीनिंग की.
डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल गोहर में डायरिया के 3 मरीज उपचाराधीन हैं और अन्य मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. इससे पहले भी बरसात के दिनों में इन पंचायतों में डायरिया फैला था. चैलचौक पंचायत के प्रधान कुमार चंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति नियंत्रण में लाई है. पानी के सौंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: कोहली के फैन्स बोले: कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा