मंडीः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नागचला के समीप बल्ह पुलिस ने बस सवार एक युवक को 308 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम बल्ह पुलिस की एक टीम नागचला में नाके पर थी. इस दौरान वाहनों की सामान्य चेकिंग की जा रही थी. इस बीच एक एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका गया. यहां पूछताछ पर एक युवक हड़बड़ा गया. जिस पर शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 308 ग्राम चरस बरामद की गई.
युवक बिलासपुर का निवासी बताया जा रहा है. एसएचओ बल्ह राजेश ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है. इसकी जांच जारी है, नसे के विरुद्ध पुलिस की मुहिम जारी है.