करसोग: मंडी जिले में करसोग में सरकार की बागवानी विकास परियोजनाएं, बागवानों की आर्थिकी मजबूत करने के नए आयाम स्थापित कर रही हैं. विश्व बैंक की ओर से वित्त पोषित योजना के तहत 300 बागवानों ने करसोग वैली फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी शुरू की है. इन किसानों ने दो साल के सेब सीजन में 4 महीने काम कर करीब 3 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. इस मुनाफे के पैसे से अब फार्मर कंपनी ने एक महीने पहले ही बीज और कीटनाशक का आउटलेट खोलकर कारोबार का विस्तार किया है.
2021 में बनाई ऑर्गेनाइजेशन: योजना के तहत सरकार की तरफ से बागवानों को 31 लाख की वित्तीय सहायता दी गई थी. जिसमें पहले बागवानों ने कलस्टर बना कर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन का गठन किया. मार्च 2021 में कंपनी एक्ट के तहत फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बनाई गई. कंपनी के संचालन के लिए 10 लोगों की बीओडी बनाई गई है.
ग्रेडिंग पैकिंग की मशीनों से कमाए 3 लाख: करसोग वैली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर ने बताया कि उद्यान विभाग से आर्थिक मदद प्राप्त कर बागवानों की 3 लाख की हिस्सेदारी से कार्य को आगे बढ़ाया. सभी सदस्यों ने हिस्सेदारी के रूप में एक-एक हजार का योगदान दिया. इसमें 4 ग्रेडिंग पैकिंग मशीनें, 4 जेनरेटर सेट व तीन हजार क्रेट को बागवानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए गए. इन ग्रेडिंग व पैकिंग मशीनों को हरिबाग महोग, बडोहन, बखरोट, मरोठी ठंडापानी में लगाया गया है. इंद्रदेव ठाकुर ने बताया कि अभी तक 2 सेब सीजन में ही केवल 4 महीने काम करके 3 लाख रुपये से अधिक का लाभ कमाया है. कंपनी को ये लाभ ग्रेडिंग पैकिंग मशीनों के कार्य से ही हुआ है.
मुनाफे से दवाइयों व बीज का काम शुरू: कंपनी ने लाभ के हुई 3 लाख की कमाई से कारोबार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. इसके लिए अब करसोग बस स्टैंड के पास ही किसानों को सस्ती दरों पर बीज व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है. यहां बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज व कीटनाशक बाजार से सस्ती दरों पर मिल रहे हैं. पिछले महीने अक्टूबर में कार्य शुरू किया गया था, जिससे अभी तक फार्मर कंपनी एक महीने में ही 20 हजार का मुनाफा ले चुकी है. बागवान बोधराज शर्मा व पविंदर वर्मा का कहना है कि फार्मर कंपनी में बाजार से 10 फीसदी सस्ती दरों में बीज व कीटनाशक उपलब्ध हो रहा है.
उद्यान विभाग के एसएमएम जगदीश वर्मा ने बताया कि सरकार की विश्व बैंक वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत बागवानों ने नई पहल करते हुए करसोग वैली फार्मर प्रोड्यूसर नामक कंपनी शुरू की है. इसके लिए बागवानों को 31 लाख की वित्तीय सहायता दी गई है. उन्होंने कहा कि अब फार्मर कंपनी ने विस्तार करते हुए बीज व कीटनाशक का कार्य भी शुरू किया गया है.