मंडी: श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय महाविद्यालय बासा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में 1322 युवओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण करवाया.
एक दिवसीय रोजगार मेले की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने कहा कि बेरोजगार, शिक्षित एवं तकनीकी दक्षता प्राप्त युवाओं के लिए ये रोजगार का सुनहरा अवसर है. जिसमें 30 कम्पनियों ने 1900 पदों के लिए युवाओं का चयन करना था, लेकिन सिर्फ 365 युवा ही चयन प्रक्रिया में सफल हो पाए.
बता दें कि रोजगार मेले में बददी, नालागढ़, चंडीगढ़, बरोटीवाला, शिमला, सोलन और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों कम्पनियों न विशेष रूचि दिखाई है. अभी तक मंडी जिला में 8500 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है. इसके साथ ही दो साल के अंतराल के दौरान मंडी जिला के 37,500 युवाओं को कौशल विकास भत्ता दिया जा चुका है.
विधायक विनोद कुमार ने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र नाचन में यहां तीन गाड़ियों सहित फायर स्टेशन खोला जाएगा. साथ ही 11 बासा में करोड़ की लागत से कलस्टर यूनिवर्सिटी का कार्य प्रगति पर है. यहां 10 लाख की लागत से बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा और कॉलेज में इण्डोर स्टेडियम के निर्माण की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री शीघ्र ही गृह जिले में आने वाले हैं और इस दौरान करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन किए जाएंगें. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री द्वारा एक ही दिन में एक ही छत के नीचे 29 उद्घाटन व शिलान्यास किए गए.