धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर उपमंडल के भडयार में बीते दिन पशुओं के साथ अत्याचार के मामला सामने आया था. जहां एकांत खुले में पशुओं को रस्सी से बांध दिया गया और उसके बाद उनको न चारा डाला गया और न ही पानी पिलाया गया और पशु वहीं पर तड़प-तड़प कर मर गए.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए एक परिवार के 3 लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ये वो लोग थे जिन पर इन पशुओं की देखभाल की जिम्मेदारी थी.
मामला दर्ज कर 3 लोगों को किया गिरफ्तार
डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि जैसे ही धर्मपुर पुलिस को सूचना मिली कि उपमंडल के भडयार में पशुओं के कंकाल मिले हैं वैसे ही थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुंरत घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में मंडी से टीम बुलाकर शुक्रवार को पशुओं का पोस्टमार्टम करवाकर पशुओं के कंकाल को दफना दिया.
व्यक्ति ने कबुला अपना जुर्मः डीएसपी
डीएसपी चन्द्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है, क्योंकि यह मामला समुदाय विशेष से सम्बन्ध रखता है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- धर्मपुर के भडयार गांव में पशुओं के साथ क्रूरता, भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर गई जान