करसोगः जिला मंडी के उपमंडल करसोग की तेवन पंचायत में राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन ने बुधवार को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं पेयजल से संबंधित जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान ग्रामीणों को दूषित पेयजल पीने से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया.
शिविर में मौजूद डॉ सत्या ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टियां, टाइफाईड और बुखार जैसे रोग हो सकते हैं. गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें. तालाब के किनारे लगे हैंडपंपों से पानी न पिएं और बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं. इसके अतिरिक्त समय-समय पर पेयजल स्त्रोतों दवाई डालते रहें. वहीं, कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं. बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें.
दूषित पानी पीने से होने वाले रोग
इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को बताया गया कि पीने का पानी दूषित होने से तो कई बीमरियां चपेट में ले सकती हैं. ये बीमारियां दूषित पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवाणुओं के कारण होती हैं, जो पानी के साथ से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे पानी की वजह से होने वाली बीमारियों के कई कारक हो सकते हैं, जिनमें वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और पेट में होने वाले रिएक्शन प्रमुख हैं.
गंदा पानी पीने से बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है, जिसकी वजह से हैजा, टाइफाइड, पेचिश जैसी बीमारियां आसानी से किसी को भी अपना शिकार बना सकती हैं. ये बीमारियां हाथ मिलाने, गले लगने, एक-दूसरे का रुमाल उपयोग करने व एक साथ खाना खाने से फैलती हैं. इनमें बुखार, पेचिश, हैज और आइफ्लू जैसी बीमारियां भी प्रमुख हैं.
35 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई
तीन दिवसीय इस शिविर में पहले ही दिन 35 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच भी करवाई. इस दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई रोगों की निशुल्क दवाइयां भी दी गई. राष्ट्रीय मानव संगठन के शाखा प्रबंधक गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर हर पंचायतों के वार्ड में संगठन की किए जाएंगे.
राष्ट्रीय मानव संगठन के शाखा प्रबंधक गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर हर पंचायतों के वार्ड में संगठन की किए जाएंगे. यह संगठन एक सामाजिक कल्याण संस्था है जो समय-समय पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा कृषि पेयजल के बारे जागृति प्रदान करता है. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों संस्था के लोगों ने भाग लिया. शिविर में तेवन पंचायत के प्रधान धर्म सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.