मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या को 'एक शाम सैनिक शौर्य के नाम' का नाम दिया गया था. सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने आतंकियों और भारतीय सेना के बीच हुई मुठभेड़ को दर्शाया.
संध्या में पुलवामा हमले के शहीद तिलक राज के पिता भी पहुंचे थे. नामधारी संस्था की ओर से एक लाख रुपए का चेक शहीद के पिता को सौंपा गया. देश के वीर सैनिकों के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख दर्शक भाव विभोर हो गए.
इस दौरान पुलिस जवान मनोज ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पढ़कर दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा भरा. सबसे अंत में कवि सम्मेलन रखा गया था. इसमें योगेंद्र शर्मा, सुमित व अन्य ने कविताएं सुना दर्शकों में देश भक्ति का जोश भरा.
संध्या का आगाज सूरजमणी की शहनाई वादन से हुआ. इसके बाद एंग्लो संस्कृत स्कूल, मंडी पब्लिक स्कूल व गुरू गोबिंद सिंह स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं. वहीं मंडी के देवी सिंह, हेमराज, प्रीति, आनंद शर्मा, सुरेश कुमार, पूजा, श्याम कुसुम, यूपिंद्र कुमार, मास्टर प्रिंस काजल, कर्म सिंह, ईशा ठाकुर, ओल्ड ब्वाय ग्रुप, डीसी ऑफिस स्पोटर्स कल्चरल क्लब, हिमाचल डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन, रूपेश्वरी देवी, बिलासपुर के रमन कुमार, रिषभ मनाली की डासिंग ड्रीम एकेडमी, शिमला के जितेंद्र चौहान, विनोद रांटा व सिरमौर की रीना ठाकुर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.
दिनेश गुप्ता ने अपने नृत्य से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान सारेगामा फेम सुंदरनगर के सुनील ने उनके पिता द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान लिखा गाना जय जय हिन्दोस्तान, संदेशे आते हैं गाया व सिराज की ममता भारद्वाज ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी.
सतोहल थियेटर ग्रुप मंडी ने पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण, नोबल स्कूल ऑफ एजुकेशन ने डांस, डी पायराइटस कुल्लू ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन और फांसी का मार्मिक नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा भरा, एचपी पुलिस के मनोज कुमार व राजस्थान के योगिंद्र शर्मा व अन्य कवियों ने कविता प्रस्तुत की. इसी के साथ भूटान से कलाकारों ने भूटानीज डांस पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद मंडी के अरिन व अर्शप्रीत ने चक दे इंडिया गीत गाकर खूब समां बांधा.
तिलक राज के पिता ने मंडीवासियों का किया धन्यवाद
एक शाम शौर्य के नाम सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे पुलवामा आतंकी हमले के शहीद तिलकराज के पिता ने जाने से पहले खड़े होकर मंडीवासियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों का बदला लिया है, जो कि हर देशवासी के लिए खुशी की बात है.