ETV Bharat / state

शहीदों के नाम रही नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या, वीर सपूतों के परिजनों को किया गया सम्मानित - सुंदरनगर

शहीदों के नाम रही नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या, कारगिल में शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 11:55 PM IST

मंडी: सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत चांबी के नेहरा गांव से भक्त राम की पत्नी गीता शर्मा और कारगिल में शहीद हुए राजेश चौहान की माता धनोटू निवासी तारा देवी विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

कार्यक्रम में पुलिस विभाग में एएसपी मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सूरजमणि शहनाई वादन से कार्यक्रम संध्या का आगाज किया गया, जिसमें फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने देश की शरहदों पर शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए थल, जल और वायु सेना के किरदार पर आधारित एक्ट पेश किया. इस अकादमी के युवाओं ने तेरी मिट्टी समेत अन्य देशभक्ति गानों के पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियां दी.

शहीदों की याद में आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में हर किसी की आंख नम हो गई. इसके बाद सारेगा मापा फेम सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने देश की शरहद पर शहीद हुए जवानों की याद में उठो वीर जवानों, पंछी नहीं पवन के झोंके, ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगों समेत अन्य कई देश भक्ति गाने पेश कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

मंडी: सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत चांबी के नेहरा गांव से भक्त राम की पत्नी गीता शर्मा और कारगिल में शहीद हुए राजेश चौहान की माता धनोटू निवासी तारा देवी विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

कार्यक्रम में पुलिस विभाग में एएसपी मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सूरजमणि शहनाई वादन से कार्यक्रम संध्या का आगाज किया गया, जिसमें फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने देश की शरहदों पर शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए थल, जल और वायु सेना के किरदार पर आधारित एक्ट पेश किया. इस अकादमी के युवाओं ने तेरी मिट्टी समेत अन्य देशभक्ति गानों के पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियां दी.

शहीदों की याद में आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में हर किसी की आंख नम हो गई. इसके बाद सारेगा मापा फेम सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने देश की शरहद पर शहीद हुए जवानों की याद में उठो वीर जवानों, पंछी नहीं पवन के झोंके, ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगों समेत अन्य कई देश भक्ति गाने पेश कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही शहीदों के नाम,
कारगिल में शहीद हुए जवानो के परिजनों को किया गया समानित,
फिट ऑफ़ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने शहीद हुए जवानों की शहादत को किया याद,
एएसपी मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद।







सुंदरनगर (नितेश सैनी)  

एकर : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत देश की शरहदों पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में पुलिस विभाग में एएसपी मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि ग्राम पंचायत चांबी के नेहरा गांव से भक्त राम की पत्नी गीता शर्मा और कारगिल में शहीद हुए राजेश चौहान की माता धनोटू निवासी तारा देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को सम्मानित किया और दीप प्रज्वलन के साथ इस सांस्कृतिक संध्या का विधिवत रूप से आगाज किया। इससे पूर्व सूरजमणि शहनाई वादन से इस संध्या का आगाज किया गया। जिसमें फिट ऑफ़ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने देश की शरहदों पर शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए थल, जल और वायु सेना के किरदार पर आधारित एक्ट पेश किया। इस अकादमी के युवाओं ने तेरी मिट्टी समेत अन्य  देशभक्ति गानों के ऊपर अपने धमाकेदार प्रस्तुतियों पेश कर के पंडाल में बैठे हर शख्स  के मन को पिघला कर रख दिया और शहीदों की याद में आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में हर किसी की आंख नम होकर रह गई। इसके बाद सा रे गा मा पा फेम सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने  देश की शरहद पर शहीद हुए जवानों की याद में उठो वीर जवानों, पंछी नहीं पवन के झोंके,  ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगों समेत अन्य कई देश भक्ति गाने पेश करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर  सुंदरनगर पुराना बाजार के ऋषभ भारद्वाज, महादेव कला मंच सुंदरनगर के रमेश कुमार, रोहित और अक्षय सैनी, महावीर पब्लिक स्कूल  सुंदरनगर, उजाला महिला मंडल छात्र, डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर, महादेव कलामंच बीबीएमबी सुंदरनगर, विशेष बच्चों के साकार स्कूल डोडवां, महादेव से मास्टर दृष्टि, वीजे डांस अकैडमी सुंदरनगर, एंजेल पब्लिक स्कूल पुराना बाजार चौहान, गीता पठानिया, महिला मंडल धरांडा, कर्म सिंह और इंडिया महिला मंडल रडा, भानु शर्मा, प्रिय म्यूजिकल ग्रुप पुराना बाजार, सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर सुंदरनगर, पूर्णिमा शर्मा सुंदरनगर, विमला खबरी सुंदरनगर ने भी एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह, एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी कॉलोनी कमलकांत, सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद, एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक मुनेंद्र कुमार, तहसीलदार सुंदरनगर उमेश शर्मा, बीडीओ सुंदरनगर मोहन शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.