मंडी: जोगिंदर नगर उपमंडल में प्रदेश और बाहरी राज्यों से पहुंचे कुल 3 हजार 435 लोगों में से 2700 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर लिया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच प्रदेश और बाहरी राज्यों से जोगिंदर नगर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे 2700 लोगों ने होम क्वारंटाइन के नियमों का कढ़ाई से पालन करते हुए एक बेहतरीन संदेश भी दिया है.
सभी ने होम क्वारंटाइन के नियमों की अनुपालना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और सरकार के आदेशों के तहत पूरी की है. यही कारण रहा कि यहां नाम मात्र ही होम क्वारंटाइन उल्लंघना के मामले सामने आए हैं. एसडीएम जोगिंदर नगर अमित मैहरा ने बताया कि जोगिंदर नगर उपमंडल में कुल 3हजार 435 लोग लॉकडाउन शुरू होने बाद प्रदेश के एक जिला से दूसरे जिला और बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचे हैं. इनमें से 403 हिमाचल प्रदेश से संबंधित, चंडीगढ़ से 1027, दिल्ली से 958, पंजाब से 402, हरियाणा से 253, महाराष्ट्र से 105, गोवा से 93, उत्तर प्रदेश से 73, उत्तराखंड से 39, राजस्थान से 31, गुजरात से 16, कर्नाटक से 10, जम्मू व कश्मीर से 9, छत्तीसगढ़ से 5, मध्य प्रदेश से 3, दमन व दीव व पुडुच्चेरी से 2-2 जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल से 1-1 व्यक्ति शामिल है.
एसडीएम ने बताया कि अब केवल 735 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत द्रुब्बल पंचायत के कुनकर गांव में से केवल 1 ही कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था. इस मामले में भी होम क्वारंटाइन नियमों की अनुपालना पूरी सतर्कत्ता के साथ होने से कोरोना का संक्रमण परिवार व अन्य लोगों तक नहीं पहुंच पाया. इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से समय-समय पर उप मंडल में रैंडम सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिनमें से अबतक नेगेटिव रिर्पोट ही सामने आई है.
जोगिंदर नगर में 30 क्वारंटाइन सेंटर स्थापित:
कोरोना संक्रमण को रोका जा सके इसके लिए एसडीएम ने होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से जुड़ा कोई भी लक्षण पाया जाता है तो वह इसे छिपाने के बजाए स्वास्थ्य कर्मियों के ध्यान में लाए, जिससे समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें. अमित मैहरा ने बताया कि जोगिंदर नगर उप मंडल में कुल 30 संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन सेंटर में इस समय रह रहे 115 लोगों में से 12 लोगों ने निर्धारित अवधि को पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि उपमंडल में संस्थागत क्वारंटाइन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की कोई संभावना न रहे.
नियमों का करें पालन:
एसडीएम जोगिंदर नगर अमित मैहरा ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करें और पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएं. इसके साथ ही समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें और हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होने कहा कि लोगों की सजगता ही कोरोना संक्रमण से बचाव है. ऐसे में सभी लोगों से पूरी एहतियात बरतनें की भी अपील की है.