करसोग: नगर पंचायत परिधि में प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हिम सुरक्षा अभियान तहत कोरोना जांच के लिए 264 सैंपल लिए. इसमें 14 व्यापारियों सहित 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने सभी 14 कारोबारियों को तीन दिन तक दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकेले करसोग बाजार में 173 कारोबारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए. वहीं, करसोग के डाकघर में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए डाकघर बुधवार को बंद रहेगा.
फ्लू के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के लिए सैंपलिंग अनिवार्य होगी
ये अभियान उपमंडल की सभी पंचायतों भी चलेगा. करसोग में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक्टिव केस फाइंडिंग और हिम सुरक्षा अभियान के तहत फ्लू (आईएलआई) के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के लिए सैंपलिंग अनिवार्य होगी. नियम तोड़ने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और पुलिस एक्ट की धारा 111, 114 और 115 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई के भी आदेश जारी किए गए हैं.
हिम सुरक्षा अभियान के तहत अब स्वास्थ्य विभाग की टीम पंचायतों में भी कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल लेगी. अगर इस दौरान सैंपल देने से कोई भी व्यक्ति इंकार करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं प्रशासन से सभी लोगों से सहयोग की भी अपील की है, ताकि हिम सुरक्षा अभियान का मकसद पूरा हो सके.
बिना मास्क घूम रहे लोगों पर भी नियमों का डंडा चला
इस अभियान में डीएसपी गीतांजलि ठाकुर भी शामिल थी. इस दौरान बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर भी नियमों का डंडा चला. मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे गए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग नगर पंचायत में कारोबारियों सहित कुल 264 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. जिसमें 14 व्यापारियों सहित 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन कारोबारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें तीन दिन तक दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.