ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना के 20 नए मामले, 146 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा - कोरोना पॉजिटिव मामले

मंडी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कुल मामलों का आंकड़ा 270 पहुंच गया है और एक्टिव केस की संख्या 146 है. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जिला में 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

corona positive
corona positive
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:11 PM IST

मंडी: जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 8 मामले सराज, 6 मामले मंडी टाउन एरिया, 2 संधोल, 2 कोटली और 1 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.

बता दें कि जिला में अब कुल मामलों का आंकड़ा 270 पहुंच गया और एक्टिव केस की संख्या 146 हो गई है. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जिला में 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नए मामलों में 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मंडी टाउन एरिया के विभिन्न वार्डों से 6 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले सराज क्षेत्र के खुनागी गांव से हैं. यहां 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बताया कि मंडी टाउन के थनेहड़ा वॉर्ड के एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. यह सभी हाल ही में चंडीगढ़ से आए हैं. कोटली क्षेत्र के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक यूपी से और एक लेह से आया है.

वहीं, दिल्ली और राजस्थान से आकर यहां इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहे दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही संधोल ब्लॉक से भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर भी मंडी में कोरोना संक्रमित पाया गया है.

इसके अलावा सराज के खुनागी गांव का एक व्यक्ति जो मीट विक्रेता का काम करता है, पिछले दिनों वह पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद गांव के 22 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब दोबारा से जब गांव के लोगों के सैंपल लिए गए तो, इनमें 8 और मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

मंडी: जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 8 मामले सराज, 6 मामले मंडी टाउन एरिया, 2 संधोल, 2 कोटली और 1 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.

बता दें कि जिला में अब कुल मामलों का आंकड़ा 270 पहुंच गया और एक्टिव केस की संख्या 146 हो गई है. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जिला में 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नए मामलों में 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मंडी टाउन एरिया के विभिन्न वार्डों से 6 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले सराज क्षेत्र के खुनागी गांव से हैं. यहां 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बताया कि मंडी टाउन के थनेहड़ा वॉर्ड के एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. यह सभी हाल ही में चंडीगढ़ से आए हैं. कोटली क्षेत्र के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक यूपी से और एक लेह से आया है.

वहीं, दिल्ली और राजस्थान से आकर यहां इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहे दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही संधोल ब्लॉक से भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर भी मंडी में कोरोना संक्रमित पाया गया है.

इसके अलावा सराज के खुनागी गांव का एक व्यक्ति जो मीट विक्रेता का काम करता है, पिछले दिनों वह पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद गांव के 22 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब दोबारा से जब गांव के लोगों के सैंपल लिए गए तो, इनमें 8 और मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.