धर्मपुर: जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. धर्मपुर में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार बैरी में 8, जमूला संधोल में 4, बारल में 4, लवनपुर में 1 और दतवाड़ में 3 मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
बैरी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
बैरी पंचायत के निचली बैरी गांव को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है. गांव में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन की ओर से किया जाएगा. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी आदेश जारी होंगे, उसे क्षेत्र में लागू किया जाएगा.
किसी भी तरह के आयोजन से पहले अनुमति लेना अनिवार्य
एसडीएम धर्मपुर ने कहा कि घरों में किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कार्यक्रम की अनुमति फोन पर दी जाएगी. जहां ज्यादा मामले सामने आएंगे, वहां कटेंनमेंट व बफरजोन घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM की अध्यक्षता में हुई कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक,कहाः सब कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध