मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सोमवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. इनमें 60 वर्षीय महिला मनाली की रहने वाली थी, जिसने सोमवार सुबह 8:30 बजे अंतिम सांस ली. महिला को 19 सितंबर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जिसकी आज सुबह मौत हो गई.
वहीं, दूसरी मौत मंडी जिला के समखेतर बाजार के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की आज सुबह साढ़े 6 बजे कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित था. दोनों बुजुर्गों की मौत के बाद अब कोविड नियमों के तहत इनका बल्ह की कंसा खड्ड में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने दोनों बुजुर्गो की मौत की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि दोनों बुजुर्ग गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 121 पहुंच गया है.