सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित बीएसएल टेल कंट्रोल के समीप पैट्रोल पंप के सामने एक कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई.
दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल युवक सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन हैं. जानकारी के अनुसार रविवार रात स्कूटी पर सवार दो युवक बस स्टैंड से धनोटू और कार धनोटू से सुंदरनगर की ओर जा रहे थे. इस दौरान जब वाहन बीएसएल टेल कंट्रोल गेट के पास पहुंचे तो उनमें जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे में स्कूटी सवार सोहन सिंह उम्र 26 वर्ष धार गांव सुंदरनगर निवासी और हर्ष कुमार उम्र 20 वर्ष कसाणा गांव निवासी पधर तहसील गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अपनी निजी कार में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अभी उपचाराधीन है.
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बीएसएल थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की बीती रात एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर टेल कंट्रोल गेट के समीप एक कार व स्कूटी में टक्कर हो गई थी. हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.