ETV Bharat / state

जिप्सी में हेरोइन लेकर जा रहे थे 2 युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 10:26 PM IST

मंडी: औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

2 arrested with heroine in mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

बताया जा रहा है कि औट पुलिस ने रविवार को थलौट में ट्रैफिक नाका लगाया गया था. इसी बीच करीब 2.15 बजे मंडी की तरफ से आ रही एक जिप्‍सी को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने जिप्सी से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जगदीश महंत व भोला दत निवासी जिला कुल्‍लू के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवा दिल्‍ली से पंडोह तक वॉल्‍वो बस से पहुंचे थे. जबकि यहां से आगे वे जिप्सी में सवार होकर कुल्‍लू की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच में थलौट के पास पुलिस ने दोनों को हेरोइन खेप के साथ दबोच लिया. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपियों का मेडिकल भी किया जा रहा है.

वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया‍ कि आरोपी युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तफ्तीश जारी है. सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मंडी: औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

2 arrested with heroine in mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

बताया जा रहा है कि औट पुलिस ने रविवार को थलौट में ट्रैफिक नाका लगाया गया था. इसी बीच करीब 2.15 बजे मंडी की तरफ से आ रही एक जिप्‍सी को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने जिप्सी से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जगदीश महंत व भोला दत निवासी जिला कुल्‍लू के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवा दिल्‍ली से पंडोह तक वॉल्‍वो बस से पहुंचे थे. जबकि यहां से आगे वे जिप्सी में सवार होकर कुल्‍लू की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच में थलौट के पास पुलिस ने दोनों को हेरोइन खेप के साथ दबोच लिया. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपियों का मेडिकल भी किया जा रहा है.

वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया‍ कि आरोपी युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तफ्तीश जारी है. सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जिप्‍सी में छुपाई 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवा गिरफ्तार
दिल्‍ली से पंडोह तक वोल्‍वो बस पहुंचे थे युवा, जिप्‍सी से पंडोह से कुल्‍लू जा रहे थे
औट पुलिस थाना के तहत थलौट में पकड़े आरोपी, की जा रही पूछताछ

मंडी। औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है। हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
औट पुलिस थाना से हैडकांस्‍टेबल गोपाल सिंह के नेतृत्‍व में रविवार को थलौट में एक ट्रैफिक नाका लगाया गया था। इस बीच करीब सवा दो बजे मंडी की तरफ से एक जिप्‍सी आई। जिसमें दो युवा सवार थे। जिसे जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस को कुछ शक गहराया। जिस पर जिप्‍सी की तलाशी ली गई तो इसमें 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान जगदीश महंत पुत्र मदन गोपाल महंत निवासी बंदरोल तहसील व जिला कुल्‍लू व भोला दत पुत्र रूप चंद निवासी शमशी तहसील भुंतरा जिला कुल्‍लू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवा दिल्‍ली से पंडोह तक वोल्‍वो बस के माध्‍यम से पहुंचे थे। जबकि यहां से आगे वह जिप्‍सी में सवार होकर कुल्‍लू की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच में थलौट के पास पुलिस ने दोनों को हेरोइन खेप के साथ दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि हेरोइन खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी। पुलिस हेरोइन के किंग पिन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। दोनों आरोपियों का मेडिकल भी किया जा रहा है। इधर, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया‍ कि आरोपी युवाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में तफ्तीश जारी है। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। इसमें जनसहयोग आपेक्षित है।



--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.