मंडी: आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को सरकाघाट कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत के दौरान कहा कि सीर खड्ड के तटीकरण के कार्य पर 158 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. खड्ड के तटीकरण का काम मार्च महीने के बाद शुरू किया जाएगा.
इससे कृषि योग्य भूमि का बचाव होगा और किसानों को लाभ मिलेगा. आईपीएच मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को सरकाघाट के लिए 112 करोड़ की पेयजल योजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पाड़छू के पास प्रस्तावित 232 करोड़ की सिंचाई योजना से बरच्छवाड़, बकारटा, रखोह, दारपा व रोपड़ी के हर खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा.
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कॉलेज में रिक्त पदों को भरने, इन्डोर स्टेडियम के निर्माण व खेल मैदान के विकास और कॉजेल में एम.कॉम कक्षाएं शुरू करवाने समेत रखी अन्य सभी मांगों का जिक्र करते हुए सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. मंत्री ने इस दौरान मेधावी छात्रों को इनाम दिए. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से मंत्री ने 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.