ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस पहुंचे 133 - मंडी कंटेनमेंट जोन

मंडी में रविवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को 339 सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 9 अगस्त को आई है. संक्रमित पाए गए 14 मामलों में 10 प्रवासी मजदूर हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:24 PM IST

मंडी: जिला मंडी में रविवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को 339 कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 9 अगस्त को आई है. संक्रमित पाए गए 14 मामलों में 10 प्रवासी मजदूर हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.

जिला में अब कुल मामलों का आंकड़ा 250 पहुंच गया है. वहीं, जिला में एक्टिव केस की संख्या 133 है. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जिला में 114 लोगों ने कोरोना को मात दी है और तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी.

जिला मंडी में रविवार को 14 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 प्रवासी मजदूर हैं, जो कुछ दिन पहले बाहरी राज्यों से यहां काम करने के लिए आए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि इन सभी मजदूरों को नेरचौक के एक निजी होटल में रखा गया था. वहीं, गोहर थाना के 3 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

आपको बता दें कि गोहर थाने का रसोइया कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद थाने को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था. इससे पहले भी यहां पर छह कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. अब दूसरी बार यहां पर 3 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही बल्ह घाटी के लोहारा में भी कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक सैनिक कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पढ़ें: पैतृक गांव धर्मपुर में 16 दिन की छुट्टियों पर आया NRI परिवार 6 महीने बाद लौटा चीन

मंडी: जिला मंडी में रविवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को 339 कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 9 अगस्त को आई है. संक्रमित पाए गए 14 मामलों में 10 प्रवासी मजदूर हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.

जिला में अब कुल मामलों का आंकड़ा 250 पहुंच गया है. वहीं, जिला में एक्टिव केस की संख्या 133 है. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जिला में 114 लोगों ने कोरोना को मात दी है और तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी.

जिला मंडी में रविवार को 14 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 प्रवासी मजदूर हैं, जो कुछ दिन पहले बाहरी राज्यों से यहां काम करने के लिए आए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि इन सभी मजदूरों को नेरचौक के एक निजी होटल में रखा गया था. वहीं, गोहर थाना के 3 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

आपको बता दें कि गोहर थाने का रसोइया कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद थाने को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था. इससे पहले भी यहां पर छह कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. अब दूसरी बार यहां पर 3 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही बल्ह घाटी के लोहारा में भी कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक सैनिक कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पढ़ें: पैतृक गांव धर्मपुर में 16 दिन की छुट्टियों पर आया NRI परिवार 6 महीने बाद लौटा चीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.