मंडीः मंडी जिला के जंजैहली में एक दर्दनाद हादसा पेश आया है, जंजैहली थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले शिकावरी गांव में 13 वर्षीय मासूम की ढांक से गिरने से मौत हो गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय दया ठाकुर पुत्री हरदेव स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में खिले बुरांश के फूल लाने जा रही थी. तभी अचानक डबरानाल नामक ढांक से पांव फिसलने के कारण करीब 500 मीटर की गहरी खाई गिर गई, देर शाम तक जब मासूम घर नहीं पहुंची, तो परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण ढूंढ नहीं पाए. शुक्रवार सुबह एक बार फिर गांव वालों की सहायता से मासूम को ढूंढने का प्रयास किया गया और दोपहर बाद उसकी गिरी हुई चप्पले देखी गई, जिनके आधार पर मृतक मासूम का शव करीब आधा किलोमीटर दूर खाई से बरामद हुआ.
एसडीएम ने घटना की पुष्टि की
एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार जनों को सौंप दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ेंः प्रश्नकाल: हिमाचल के 244 अफसरों-कर्मियों पर भ्रष्टाचार के दाग, कई मामलों की सीबीआई कर रही जांच