ETV Bharat / state

सिस्सू नाले में गिरी जीप के स्पीति पुलिस को मिले सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी - सड़क हादसा स्पीति

जनजातीय जिला लाहौल के सिस्सू नाले में गिरे वाहन के सुराग पुलिस को मिले हैं. हालांकि नाले में गिरे वाहन का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. वाहन गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस कल से तलाश में जुटी हुई है. किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि वाहन में पांच के लगभग लोग हो सकते हैं.

kullu
kullu
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:47 PM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल के सिस्सू नाले में गिरे वाहन के सुराग पुलिस को मिले हैं. हालांकि नाले में गिरे वाहन का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. वाहन गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस कल से तलाश में जुटी हुई है.

किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि वाहन में पांच के लगभग लोग हो सकते हैं. कोकसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को यह पता चला है कि दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहन एक मालवाहक वाहन है और यह पांगी का है.

पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क कर उसे लाहौल बुलाया है. वाहन चालक के साथ कोई और है या वो अकेला ही था. इस बारे अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के दूसरे दिन आज पुलिस को एक वाहन के मिसिंग होने की सूचना मिली.

यह भी पता चला कि यह वाहन शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे कोकसर चैक पोस्ट से गुजरा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिस्सू नाला अभी भी उफान पर बह रहा है और नाले में उतरना काफी मुश्किल है. ऐसे में पुुलिस अब नाले के पानी के कम होने का इंतजार कर रही है.

कोकसर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश का कहना है कि एक वाहन मालिक ने पुलिस के संपर्क करने पर बताया कि उसकी जीप (एचपी 45-2377) कुल्लू से पांगी के लिए रवाना हुई थी और पांगी नहीं पहुंची है.

जीप में टिन की चादरें व अन्य सामान था. ड्राइवर का मोबाइल भी कवरेज क्षेत्र से बाहर आ रहा है. एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने कहा कि गत शुक्रवार को पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि एक यात्री वाहन सिस्सू नाले में गिर गया है और कुछ लोग लापता हो गए हैं. ऐसे में लाहौल-स्पीति पुलिस ने बिना समय गवाए जहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कोकसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि है कि कुल्लू से एक वाहन पांगी के लिए निकला था, जो पांगी आज तक नहीं पहुंचा है. कोकसर पुलिस की टीम ने आज सर्च ऑपरेशन जारी रखा. जीप में कितने लोग सवार थे इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस को घटना स्थल के समीप गाड़ी के इंडिकेटर टूटे हुए मिले हैं, जबकि नाले के पानी में टिन की चादरें भी बरामद हुई हैं, लेकिन वाहन व उसमें सवार लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर है ये गरीब परिवार, प्रशासन से नहीं मिली मदद

कुल्लू/लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल के सिस्सू नाले में गिरे वाहन के सुराग पुलिस को मिले हैं. हालांकि नाले में गिरे वाहन का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. वाहन गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस कल से तलाश में जुटी हुई है.

किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि वाहन में पांच के लगभग लोग हो सकते हैं. कोकसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को यह पता चला है कि दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहन एक मालवाहक वाहन है और यह पांगी का है.

पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क कर उसे लाहौल बुलाया है. वाहन चालक के साथ कोई और है या वो अकेला ही था. इस बारे अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के दूसरे दिन आज पुलिस को एक वाहन के मिसिंग होने की सूचना मिली.

यह भी पता चला कि यह वाहन शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे कोकसर चैक पोस्ट से गुजरा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिस्सू नाला अभी भी उफान पर बह रहा है और नाले में उतरना काफी मुश्किल है. ऐसे में पुुलिस अब नाले के पानी के कम होने का इंतजार कर रही है.

कोकसर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश का कहना है कि एक वाहन मालिक ने पुलिस के संपर्क करने पर बताया कि उसकी जीप (एचपी 45-2377) कुल्लू से पांगी के लिए रवाना हुई थी और पांगी नहीं पहुंची है.

जीप में टिन की चादरें व अन्य सामान था. ड्राइवर का मोबाइल भी कवरेज क्षेत्र से बाहर आ रहा है. एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने कहा कि गत शुक्रवार को पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि एक यात्री वाहन सिस्सू नाले में गिर गया है और कुछ लोग लापता हो गए हैं. ऐसे में लाहौल-स्पीति पुलिस ने बिना समय गवाए जहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कोकसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि है कि कुल्लू से एक वाहन पांगी के लिए निकला था, जो पांगी आज तक नहीं पहुंचा है. कोकसर पुलिस की टीम ने आज सर्च ऑपरेशन जारी रखा. जीप में कितने लोग सवार थे इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस को घटना स्थल के समीप गाड़ी के इंडिकेटर टूटे हुए मिले हैं, जबकि नाले के पानी में टिन की चादरें भी बरामद हुई हैं, लेकिन वाहन व उसमें सवार लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर है ये गरीब परिवार, प्रशासन से नहीं मिली मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.