ETV Bharat / state

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल से आगे सैलानियों के जाने पर रोक

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:49 PM IST

लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road) अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है.

snowfall in lahaul
लाहौल घाटी में बर्फबारी

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का (weather update of himachal) मिजाज का बदल गया है. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी (snowfall in lahaul) का दौर जारी है. फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से लाहौल घाटी के ग्रामीण भी खुश हैं और इस बर्फबारी को किसान-बागवान संजीवनी मान रहे हैं.

जिला लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road) अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल लाहौल घाटी का रुख ना करें. घाटी में इन दिनों ग्रामीण त्योहारों की भी धूम मची हुई है.

ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधानों में सभी रीति-रिवाजों का भी निर्वाह कर रहे हैं. ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी का आना भी शुभ माना जाता है. डीसी नीरज कुमार (dc lahaul spiti on weather) ने स्थानीय लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐसे में जब तक घाटी में मौसम खराब रहता है तब तक यहां बाहरी राज्यों के सैलानियों को आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. स्थानीय लोगों के लिए फिलहाल सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रखी गई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का (weather update of himachal) मिजाज का बदल गया है. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी (snowfall in lahaul) का दौर जारी है. फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से लाहौल घाटी के ग्रामीण भी खुश हैं और इस बर्फबारी को किसान-बागवान संजीवनी मान रहे हैं.

जिला लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road) अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल लाहौल घाटी का रुख ना करें. घाटी में इन दिनों ग्रामीण त्योहारों की भी धूम मची हुई है.

ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधानों में सभी रीति-रिवाजों का भी निर्वाह कर रहे हैं. ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी का आना भी शुभ माना जाता है. डीसी नीरज कुमार (dc lahaul spiti on weather) ने स्थानीय लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐसे में जब तक घाटी में मौसम खराब रहता है तब तक यहां बाहरी राज्यों के सैलानियों को आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. स्थानीय लोगों के लिए फिलहाल सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रखी गई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.