ETV Bharat / state

Snowfall in Lahaul Spiti: बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद, मार्ग बहाली के लिए प्रशासन के साथ जुटे ग्रामीण - डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा

लाहौल स्पीति में बीते दिनों बर्फबारी हुई थी. लेकिन यहां अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. जिले में कई सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. हालांकि प्रशासन सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में खुद गांव के लोग सड़क को बहाल कर रहे हैं. (roads closed due to snowfall in lahaul spiti) (snowfall in lahaul spiti)

snowfall in lahaul spiti
snowfall in lahaul spiti
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:18 PM IST

बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद

लाहौल स्पीति/कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सड़कें व रास्ते बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को आपात स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए ग्रामीण भी अपने स्तर पर बर्फ हटाने के काम में जुट गए हैं.

वहीं, स्पीति घाटी में भी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़कों पर गिरी हुई बर्फ को हटाने के काम में जुटे हुए हैं. ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही को शुरू किया जा सके. बीआरओ के कर्मचारी भी मनाली केलांग सड़क मार्ग को बहाल करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते आपात स्थिति में ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मार्ग बहाली के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण भी जुटे हैं
मार्ग बहाली के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण भी जुटे हैं

गौरतलब है कि लाहौल घाटी में बीते दिनों लगातार हुई बर्फबारी से कई सड़क मार्ग अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं. मनाली से केलांग सड़क फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोली गई है. अब तक घाटी में दो से छह फुट तक बर्फबारी हो चुकी है, जिसके चलते घाटी में जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. कड़ाके की ठंड होने से लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हैं. वहीं, सबसे ज्यादा मुश्किल तब आती है जब कोई बीमार पड़ता है और उसे अस्पताल ले जाना हो. बर्फबारी होने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.

वहीं, डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल व स्पीति घाटी में भी बर्फबारी जमकर हुई है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी सड़कों की बहाली के कार्य में जुट गए हैं ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के चलते सड़क हादसे भी अधिक सामने आते हैं ऐसे में सावधानी पूर्वक ही सफर करें.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के मलिंग नाले के पानी बना बर्फ, सैलानियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद

लाहौल स्पीति/कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सड़कें व रास्ते बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को आपात स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए ग्रामीण भी अपने स्तर पर बर्फ हटाने के काम में जुट गए हैं.

वहीं, स्पीति घाटी में भी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़कों पर गिरी हुई बर्फ को हटाने के काम में जुटे हुए हैं. ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही को शुरू किया जा सके. बीआरओ के कर्मचारी भी मनाली केलांग सड़क मार्ग को बहाल करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते आपात स्थिति में ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मार्ग बहाली के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण भी जुटे हैं
मार्ग बहाली के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण भी जुटे हैं

गौरतलब है कि लाहौल घाटी में बीते दिनों लगातार हुई बर्फबारी से कई सड़क मार्ग अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं. मनाली से केलांग सड़क फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोली गई है. अब तक घाटी में दो से छह फुट तक बर्फबारी हो चुकी है, जिसके चलते घाटी में जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. कड़ाके की ठंड होने से लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हैं. वहीं, सबसे ज्यादा मुश्किल तब आती है जब कोई बीमार पड़ता है और उसे अस्पताल ले जाना हो. बर्फबारी होने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.

वहीं, डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल व स्पीति घाटी में भी बर्फबारी जमकर हुई है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी सड़कों की बहाली के कार्य में जुट गए हैं ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के चलते सड़क हादसे भी अधिक सामने आते हैं ऐसे में सावधानी पूर्वक ही सफर करें.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के मलिंग नाले के पानी बना बर्फ, सैलानियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.