ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में बर्फबारी, मनाली केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद - Manali Keylong road closed for vehicles

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने से पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. वहीं, मनाली केलांग सड़क मार्ग लाहौल प्रशासन के द्वारा फिलहाल बंद कर दी गई है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने को कहा है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

Snowfall in Lahaul Spiti.
लाहौल स्पीति में बर्फबारी.
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:18 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. बुधवार सुबह से लाहौल स्पीति में हिमपात हो रहा है जिससे पूरे जिले में कड़ाके की ठंड हो गई है. पूरे जिले में तापमान माइनस के पार पहुंच चुका है. लोग ठंड के मारे अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. बता दें कि आज से 13 जनवरी तक मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद- लाहौल स्पीति में हुए हिमपात के बाद सड़कों पर फिसलन का भी खतरा बन गया है. ऐसे में मनाली केलांग सड़क मार्ग लाहौल प्रशासन के द्वारा फिलहाल बंद कर दी गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को देखते हुए आदेश जारी किए हैं की केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आगले आदेशों तक बंद रहेगी. उपायुक्त ने पुलिस विभाग लाहौल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें. (Manali Keylong road closed for vehicles)

सभी से सुरक्षित रहने की सलाह- वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें. उन्होंने किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पिति को 94594-61355, 01900202509, 510, 517, टोल फ्री 1077 नम्बरों पर सूचित करने को कहा है. (Snowfall in Himachal) (Himachal weather update) (Temprature in Lahaul Spiti)

ये भी पढ़ें: Lahaul Spiti: 28 फरवरी तक सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, देव आदेश के चलते पंचायत ने लिया फैसला

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. बुधवार सुबह से लाहौल स्पीति में हिमपात हो रहा है जिससे पूरे जिले में कड़ाके की ठंड हो गई है. पूरे जिले में तापमान माइनस के पार पहुंच चुका है. लोग ठंड के मारे अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. बता दें कि आज से 13 जनवरी तक मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद- लाहौल स्पीति में हुए हिमपात के बाद सड़कों पर फिसलन का भी खतरा बन गया है. ऐसे में मनाली केलांग सड़क मार्ग लाहौल प्रशासन के द्वारा फिलहाल बंद कर दी गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को देखते हुए आदेश जारी किए हैं की केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आगले आदेशों तक बंद रहेगी. उपायुक्त ने पुलिस विभाग लाहौल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें. (Manali Keylong road closed for vehicles)

सभी से सुरक्षित रहने की सलाह- वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें. उन्होंने किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पिति को 94594-61355, 01900202509, 510, 517, टोल फ्री 1077 नम्बरों पर सूचित करने को कहा है. (Snowfall in Himachal) (Himachal weather update) (Temprature in Lahaul Spiti)

ये भी पढ़ें: Lahaul Spiti: 28 फरवरी तक सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, देव आदेश के चलते पंचायत ने लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.