ETV Bharat / state

एसडीएम ने किया सड़क मार्ग का निरीक्षण, स्पीति के सुमदो में फंसे पर्यटकों को भेजा किन्नौर - एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह

एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सुमदो-काजा मार्ग का निरीक्षण किया. एसडीएम ने पर्यटकों का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने ताबो होम स्टे के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम स्वयं सुमदो में फंसे लोगों से मिले और यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी.

पर्यटकों का रेस्क्यू
पर्यटकों का रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:40 PM IST

लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई मार्गों पर बर्फबारी के चलते आवाजाही बाधित है. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सुमदो-काजा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी रोहित मृग पूरी और नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

एसडीएम ने पर्यटकों का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने ताबो होम स्टे के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम स्वयं सुमदो में फंसे लोगों से मिले और यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी. दोपहर बाद मलिंग टॉप जैसे ही खुला तो, सुमदो में फंसे लोगों को तुरंत किन्नौर की तरफ भेज दिया गया. करीब 40 गाड़ियां यहां पर रुकी हुई थी. एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीआरओ की मशीनरी रोड खोलने में लगी है.

वहीं, लोगों से अपील की है कि ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही सफर करें. गौर रहे कि सुमदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फंसे हुए 205 लोगों को रेस्क्यू किया. यह सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर देर शाम को फंसे हुए थे. सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों अपने कैंप में रुकवाया. यहां पर अलग अलग कैंप में लोगों को ठहराया गया.

बीते दिन बर्फबारी के कारण काजा से सूमदो मार्ग बंद हो गए थे. इस कारण कई जगहों पर आवाजाही बाधित हो गई थी. सुबह मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया था. कई पर्यटक ताबो से काजा की तरफ आ रहे थे. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से अपील की है कि जब तक आवाजाही बहाल नहीं होती, जो जहां हैं, वहीं रुके.

ये भी पढ़ें: राहत की खबर! मौसम खुलते ही मनाली-लेह मार्ग बहाल करने का काम शुरू

लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई मार्गों पर बर्फबारी के चलते आवाजाही बाधित है. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सुमदो-काजा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी रोहित मृग पूरी और नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

एसडीएम ने पर्यटकों का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने ताबो होम स्टे के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम स्वयं सुमदो में फंसे लोगों से मिले और यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी. दोपहर बाद मलिंग टॉप जैसे ही खुला तो, सुमदो में फंसे लोगों को तुरंत किन्नौर की तरफ भेज दिया गया. करीब 40 गाड़ियां यहां पर रुकी हुई थी. एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीआरओ की मशीनरी रोड खोलने में लगी है.

वहीं, लोगों से अपील की है कि ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही सफर करें. गौर रहे कि सुमदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फंसे हुए 205 लोगों को रेस्क्यू किया. यह सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर देर शाम को फंसे हुए थे. सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों अपने कैंप में रुकवाया. यहां पर अलग अलग कैंप में लोगों को ठहराया गया.

बीते दिन बर्फबारी के कारण काजा से सूमदो मार्ग बंद हो गए थे. इस कारण कई जगहों पर आवाजाही बाधित हो गई थी. सुबह मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया था. कई पर्यटक ताबो से काजा की तरफ आ रहे थे. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से अपील की है कि जब तक आवाजाही बहाल नहीं होती, जो जहां हैं, वहीं रुके.

ये भी पढ़ें: राहत की खबर! मौसम खुलते ही मनाली-लेह मार्ग बहाल करने का काम शुरू

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.