ETV Bharat / state

'लायुल उत्सव द मिलन' में कृषि मंत्री ने सम्मानित किए कर्मचारी, इंडो-चाइना वार के हिरो को किया याद - लाहौल के रांगचा निवासी

सिस्सू में चल रहे 'लायुल उत्सव द मिलन 2019' की सांस्कृतिक संध्या में कृषि व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. उत्सव में उन्होंने सराहनीय काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया.

रामलाल मार्कंडेय
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:42 AM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के सिस्सू में चल रहे 'लायुल उत्सव द मिलन 2019' की दूसरी संध्या में कृषि व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.
इस दौरान सन 1962 में इंडो चाइना वार में शहीद हुए सिस्सू निवासी हवलदार तंजिन फुंचोग महावीर चक्र विजेता की पत्नी पलजोम को शॉल और स्मारिका चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.

वहीं, सिस्सू में तैनात जेई हेमराज, एलएम प्रेमचंद, एलएम लालचंद, टीमेट रमनीत, टीमेट विशाल और टीमेट विनीत को शरद ऋतु में भारी बर्फबारी के बीच मूलिग से तेलिग तक विद्युत लाइन बहाल करने के लिए सम्मानित किया गया.

मंत्री ने साहिल राणा लाहौल के रांगचा निवासी को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया. लाहौल के युरामूर्ति निवासी छिमेद दोरजे को सबसे बुजुर्ग बाइक राइडर, जिन्होंने इस वर्ष रोहतांग राइडर के साथ गत दिनों 1600 किलोमीटर लंबा सफर शिकुला दर्रा से पदुम और कारगिल पेंगुन लेक और लेह होते हुए वापस जिस्पा सफलता पूर्वक पहुंचने पर सम्मानित किया गया.

मंत्री ने कहा कि हर घर को घास कटाई मशीन दी जाएगी. सिस्सू में रंगमंच बनाने के पांच लाख की राशि की स्वीकृति दी. वहीं, ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपये कमेटी को उत्सव के आयोजन के लिए दिए गए.

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के सिस्सू में चल रहे 'लायुल उत्सव द मिलन 2019' की दूसरी संध्या में कृषि व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.
इस दौरान सन 1962 में इंडो चाइना वार में शहीद हुए सिस्सू निवासी हवलदार तंजिन फुंचोग महावीर चक्र विजेता की पत्नी पलजोम को शॉल और स्मारिका चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.

वहीं, सिस्सू में तैनात जेई हेमराज, एलएम प्रेमचंद, एलएम लालचंद, टीमेट रमनीत, टीमेट विशाल और टीमेट विनीत को शरद ऋतु में भारी बर्फबारी के बीच मूलिग से तेलिग तक विद्युत लाइन बहाल करने के लिए सम्मानित किया गया.

मंत्री ने साहिल राणा लाहौल के रांगचा निवासी को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया. लाहौल के युरामूर्ति निवासी छिमेद दोरजे को सबसे बुजुर्ग बाइक राइडर, जिन्होंने इस वर्ष रोहतांग राइडर के साथ गत दिनों 1600 किलोमीटर लंबा सफर शिकुला दर्रा से पदुम और कारगिल पेंगुन लेक और लेह होते हुए वापस जिस्पा सफलता पूर्वक पहुंचने पर सम्मानित किया गया.

मंत्री ने कहा कि हर घर को घास कटाई मशीन दी जाएगी. सिस्सू में रंगमंच बनाने के पांच लाख की राशि की स्वीकृति दी. वहीं, ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपये कमेटी को उत्सव के आयोजन के लिए दिए गए.

Intro:लायुल उत्सव द मिलन में कृषि मंत्री ने सम्मानित किए कर्मचारीBody:
लाहुल स्पीति के सिस्सू में चल रहे लायुल उत्सव द मिलन 2019 की दूसरी संध्या में कृषि, आइटी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सन 1962 में इंडो चाइना वार में शहीद हुए सिस्सू निवासी हवलदार तंजिन फुंचोग महावीर चक्र विजेता की पत्नी पलजोम को शाल और स्मारिका चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वही, सिस्सू में तैनात जेई हेमराज, एलएम प्रेमचंद, एलएम लालचंद, टीमेट रमनीत, टीमेट विशाल और टी मेट विनीत को सर्द ऋतु में भारी बर्फबारी के बीच मूलिग से तेलिग तक विद्युत लाइन बहाल करने सम्मानित किया। मंत्री ने साहिल राणा लाहुल के रांगचा निवासी को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मान किया। लाहुल के युरामूर्ति निवासी छिमेद दोरजे को सबसे बुजुर्ग बाइक राइडर जिन्होंने इस वर्ष रोहतांग राइडर के साथ गत दिनों 1600 किलोमीटर लंबा सफर शिकुला दर्रा से पदुम और कारगिल पेंगुन लेक और लेह होते हुए वापस जिस्पा सफलता पूर्वक पहुंचने पर सम्मानित किया।

Conclusion:मंत्री ने कहा कि हर घर को घास कटाई मशीन दी जाएगी। सिस्सू में रंगमंच बनाने के पांच लाख की राशि की स्वीकृति दी। ऐच्छिक निधि से 51000 रुपये कमेटी को उत्सव के लिए दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.