लाहौल स्पीति: आज से काजा में 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ होने जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप ( ice hockey championship in kaza) 20 जनवरी तक चलेगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश, तेलगांना, चंडीगढ़, दिल्ली, आईटीबीपी लद्दाख और लद्दाख की टीमें शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. लाहौल स्पीति के काजा में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएंगे. इसमें डांस ऑन आइस हॉकी, रावमापा काजा की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, आइस हॉकी मैच, एक आइस हॉकी मैच पुरुष और महिला टीमों के बीच खेला जाएगा.
इसके अलावा आर्मी बैंड की ओर से विशेष प्रस्तुति पेश की जाएगी. एडीएम मोहन दत्त शर्मा (lahaul spiti ice hockey association) ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ नेशनल आइस हॉकी डेवेलपमेंट कैंप (Ice hockey training camp in kaza) का समापन 15 जनवरी को हुआ है. इस कैंप में कुल 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्पीति जैसे क्षेत्र में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होना भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होगी.