लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में अब शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि यहां पर शीतकालीन खेलों के माध्यम से पर्यटन गतिविधियां तेज हो सके. वीरवार को लाहौल घाटी पहुंचे हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ये बात कही. इस दौरान स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने इस मुद्दे को मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां स्केटिंग रिंक स्थापित करने के साथ-साथ अन्य शीतकालीन खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनजातीय इलाकों में इन दिनों बर्फबारी हुई है. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद यहां की सड़कों के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी और जनजातीय इलाकों में जिन सड़कों की हालत खराब है, उन्हें भी तुरंत सुधारा जाएगा. ताकि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को दिक्कतें पेश न आए.
बता दें कि वीरवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह केलांग में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे. लेकिन, रोपसंग नाले में हुए हिमस्खलन के चलते वे वहां पर नहीं पहुंच पाए. वहीं, दोपहर बाद विक्रमादित्य सिंह ने केलांग का रुख किया और वहां पर सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात की और विकास कार्यों को लेकर उनके साथ विशेष रूप से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक रवि ठाकुर भी मौजूद रहे.
केलांग में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. रात के समय हुई बर्फबारी के चलते पूरा केलांग बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था. माइनस तापमान के बीच पुलिस बल के द्वारा केलांग मैदान में परेड का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी सुमित खिमटा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने पुलिस बल के द्वारा प्रस्तुत की गई परेड की सलामी ली. इस दौरान स्कूली बच्चों व अन्य सांस्कृतिक दलों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ के ITBP मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, मंत्री जगत नेगी ने ली परेड की सलामी