लाहौल-स्पीतिः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संकट काल में सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में लाहौल की यंग द्रुक्पा एसोसिएशन की ओर से लाहौल के तिन्दी, सलग्रां पंचायतों में दवाइयां बांटी गई, जिसमें कोविड-19 लड़ने के लिए विटामिन सी जिंक, विटामिन डी, गारगल, मास्क और सैनिटाइजर लोगों को बांटे गए. इस दौरान लोगों को कोविड से बचने के लिए जागरूक भी किया गया.
लाहौल घाटी में बांटी गई मेडिकल किट
सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि संघ ने कोविड काल में पूरे लाहौल घाटी में मेडिकल किट बांटी है और लोगों को जागरूक भी किया गया है. उन्होंने इस मुहिम में योगदान प्रदान करने पर लाहौल की जनता, कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधिकारियों, महिला मंडल, पूर्व अध्यक्ष सोनम जांगपो, वाईडीए की टीम और लिव टू लव संस्था का विशेष धन्यवाद किया. स्थानीय लोगों ने भी पूरे कोविड काल में कार्य करने पर संघ के सभी सदस्यों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
प्रशासन की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस का पालन करने की अपील
संघ के प्रैस सचिव कुंगा बौद्ध ने बताया कि आने वाले समय में संघ लोगों की मदद करती रहेगी. उन्होंने बताया कि हम इस कोविड से मिलकर लड़ेंगे और उन्होंने लोगों से अपील भी की वह मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, हाथ धोते रहें और प्रशासन की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस का पालन करें. साथ ही संकट की इस घड़ी में किसी मदद के लिए संघ के सदस्यों से सम्पर्क करें.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे: कोरोना योद्धा बनीं 'मां', अपने बच्चों से दूर रहकर भी फ्रंटलाइन पर रहकर कर रहीं देश की सेवा