ETV Bharat / state

अब स्पीति के लालूंग में भी बच्चे सीखेंगे आइस हॉकी के गुर, 60 बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - आइस हॉकी का प्रशिक्षण

Ice Hockey In Lahaul Spiti 2024 के जनवरी महीने में लाहौल स्पीति में आइस हॉकी कप का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर लाहौल स्पीति के लालूंग गांव सहित आसपास के गांव के बच्चों को आइस हॉकी की ट्रेनिंग दी जा रही है. क्षेत्र के करीब 60 बच्चों को लालूंग गांव में आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 1:20 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के लालूंग गांव में भी अब बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव में प्रशिक्षण मिलने से अब बच्चों को काजा का रुख नहीं करना होगा. गांव में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस कैंप में 60 के करीब लालूंग गांव और साथ लगते गांव के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल स्पीति के सहयोग से स्पीति के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है. वही, स्पीति में जनवरी 2024 में आइस हॉकी कप का आयोजन किया जाना है. इस कैंप में 6 स्थानों से चयनित खिलाड़ियों को एंडवास कोचिंग देने के बाद मैच खेलने की सुविधा दी जाएगी. इन्ही में से विजेता टीम को स्पीति आइस हॉकी कप से नवाजा जाएगा.

ice hockey in Lahaul Spiti
स्पीति के लालूंग में बच्चे सीख रहे आइस हॉकी के गुर

लालूंग गांव में आइस हॉकी के बेसिक ट्रेनिंग कैंप का एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्पीति में आइस हॉकी को विंटर खेल के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां के बच्चों का स्टेमिना आइस हॉकी खेल के लिए बेहतरीन है. उन्हें आइस हॉकी की बेसिक से लेकर एडवास तक कोचिंग दी जा रही है. ताकि स्पीति के बच्चे आइस हॉकी को करियर के तौर पर देखे और देश का प्रतिनिधित्व करें. पहले भी स्पीति के कुछ बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं.

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा लालूंग गांव के बच्चों को पहले आइस हॉकी सीखने के लिए काजा जाना पड़ता था. ऐसे में बच्चों के परिजनों पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था. इसके साथ ही बर्फबारी के कारण खराब रास्तों में और दिक्कत पेश आती थी, लेकिन अब गांव में बेहतर आइस रिंक मिल पाएगा और कोच यहीं पर कोचिंग देंगे. लालूंग गांव में पहली बार आइस रिंक तैयार किया गया है.

एसडीएम ने कहा स्पीति के सगनम, शिचलिंग, हल, काजा, लोसर में आइस रिंक तैयार करके आइस हॉकी की बेसिक कोचिंग दी जा रही है. जनवरी 2024 में आइस हॉकी स्पीति कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्पीति की ही टीमें हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें: योगा रबर डॉल निधि डोगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर एक मेडल अपने नाम किया

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के लालूंग गांव में भी अब बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव में प्रशिक्षण मिलने से अब बच्चों को काजा का रुख नहीं करना होगा. गांव में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस कैंप में 60 के करीब लालूंग गांव और साथ लगते गांव के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल स्पीति के सहयोग से स्पीति के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है. वही, स्पीति में जनवरी 2024 में आइस हॉकी कप का आयोजन किया जाना है. इस कैंप में 6 स्थानों से चयनित खिलाड़ियों को एंडवास कोचिंग देने के बाद मैच खेलने की सुविधा दी जाएगी. इन्ही में से विजेता टीम को स्पीति आइस हॉकी कप से नवाजा जाएगा.

ice hockey in Lahaul Spiti
स्पीति के लालूंग में बच्चे सीख रहे आइस हॉकी के गुर

लालूंग गांव में आइस हॉकी के बेसिक ट्रेनिंग कैंप का एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्पीति में आइस हॉकी को विंटर खेल के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां के बच्चों का स्टेमिना आइस हॉकी खेल के लिए बेहतरीन है. उन्हें आइस हॉकी की बेसिक से लेकर एडवास तक कोचिंग दी जा रही है. ताकि स्पीति के बच्चे आइस हॉकी को करियर के तौर पर देखे और देश का प्रतिनिधित्व करें. पहले भी स्पीति के कुछ बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं.

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा लालूंग गांव के बच्चों को पहले आइस हॉकी सीखने के लिए काजा जाना पड़ता था. ऐसे में बच्चों के परिजनों पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था. इसके साथ ही बर्फबारी के कारण खराब रास्तों में और दिक्कत पेश आती थी, लेकिन अब गांव में बेहतर आइस रिंक मिल पाएगा और कोच यहीं पर कोचिंग देंगे. लालूंग गांव में पहली बार आइस रिंक तैयार किया गया है.

एसडीएम ने कहा स्पीति के सगनम, शिचलिंग, हल, काजा, लोसर में आइस रिंक तैयार करके आइस हॉकी की बेसिक कोचिंग दी जा रही है. जनवरी 2024 में आइस हॉकी स्पीति कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्पीति की ही टीमें हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें: योगा रबर डॉल निधि डोगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर एक मेडल अपने नाम किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.