लाहौल स्पीति: अगर आप भी लाहौल में रहते हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुसकान लाने वाली है. दरअसल, अब लाहौल के लोगों को सर्दियों में पानी के जमने की चिंता नहीं सताएगी और ना ही लोगों को पानी की किल्लत से भागना पड़ेगा. दरअसल, इसके लिए जल शक्ति विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ 80 लाख 24 हजार रुपए के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिससे नई तकनीक की मदद से सर्दियों में भी लाहौल के लोगों के घरों के नलों से जल निकलेगा. बता दें कि लाहौल स्पीति में जल शक्ति विभाग की अब तक की ये सबसे बड़ी और सर्वाधिक बजट वाली योजना है.
स्थानीय विधायक ने रखी थी पानी की समस्या की मांग: लाहौल स्पीति की पानी की समस्या को स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता से रखा था. विधायक ने प्रदेश सरकार के समक्ष लाहौल स्पीति की पानी की समस्या को रखते हुए बताया था कि सर्दियों में लाहौल में तापमान माइन्स 25 से 30 होने के कारण पानी की पाइपें जाम हो जाती हैं. या यूं कहें कि पाइपों में ही पानी जम जाता है. तो वहीं लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. उन्होंने सरकार से ये मांग भी की थी कि विदेश की नई तकनीक की मदद लेते हुए लाहौल स्पीति के लोगों को सर्दियों में बिना जमे पानी उपलब्ध करवाया जाए.
'लद्दाख की तकनीक लाहौल में किया जाएगा इस्तेमाल': सुक्खू सरकार ने विधायक रवि ठाकुर की मांग को मानते हुए हाल ही में जल शक्ति विभाग के लाहौल स्पीति में तैनात अधिकारियों को लद्दाख अपने अन्य अधिकारियों के दल के साथ भेजा था. वहीं लद्दाख में अपनाई जाने वाली नई तकनीक को करीब से जांच परखने के बाद अब लाहौल स्पीति में भी इसे इस्तेमाल किया जाएगा. पहले चरण में जहां जिला मुख्यालय केलांग और आसपास के क्षेत्रों में विशेष पाइप लाइन बिछाई जाएगी. वहीं नई तकनीक की मदद से सर्दियों में भी लाहौल के लोगों के घरों के नलों से जल निकलेगा.
'जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ का बजट मंजूर': जल शक्ति विभाग में लाहौल में बतौर अधिशाषी अभियंता अजय वर्मा ने ताया कि सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा. वही, विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति विभाग को सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ का बजट मंजूर किया है, जिसके लिए मैं सरकार का आभारी हूं. अब सर्दियों में भी घाटी के लोगों को असानी से पानी की सप्लाई हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: अब 1 जून से शुरू होगा मनाली से लेह का सफर, सरचू में स्थापित होगी पुलिस चौकी