ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद कहर बरपा रहे ग्लेशियर, दालंग नाले में गिरा हिमखंड

दालंग नाले में भी ग्लेशियर नीचे गिरा है. नाले में ग्लेशियर के गिरने से सड़क को खोलने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर करीब 40 फुट बर्फ गिरी हुई है. जिससे खोलने के लिए बीआरओ की करीब आधा दर्जन मशीनरी लगी हुई है

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 2:10 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 3:01 PM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में दशकों बाद हुई रिकॉर्ड बर्फबारी के बाद अब हिमखंड तबाही मचाने लगे हैं. बीते दिन कोकसर में पंचायत घर हिमखंड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे भवन के भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया. कुछ दिन पहले लाहौल की तिंदी पंचायत में भी दो घर हिमखंड की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार सुबह 10,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कोकसर की रामथंग पंचायत का भवन हिमखंड की चपेट में आ गया. छत की सीलिंग टूटने से हॉल के अंदर तक भारी मात्रा में बर्फ घुस गई. बर्फ से पंचायत भवन में रखा सारा सामान खराब हो गया. पंचायत भवन में बिस्तरों का प्रबंध भी था. यहां बाहर से पर्यटकों को ठहराया जाता था.

दालंग नाले में गिरे ग्लेशियर की बर्फ हटाती बीआरओ की टीम

एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पंचायत भवन को भारी नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है. वहीं, लाहौल के तिंदी पंचायत के हड़सर गांव से मिली सूचना के मुताबिक पिछले दिनों हिमखंड की चपेट में आने से दो मकान तहस-नहस हो गए हैं. वही, दालंग नाले में भी ग्लेशियर नीचे गिरा है. नाले में ग्लेशियर के गिरने से सड़क को खोलने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर करीब 40 फुट बर्फ गिरी हुई है. जिससे खोलने के लिए बीआरओ की करीब आधा दर्जन मशीनरी लगी हुई है, लेकिन अभी तक सड़क को बहाल नही किया गया है।

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में दशकों बाद हुई रिकॉर्ड बर्फबारी के बाद अब हिमखंड तबाही मचाने लगे हैं. बीते दिन कोकसर में पंचायत घर हिमखंड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे भवन के भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया. कुछ दिन पहले लाहौल की तिंदी पंचायत में भी दो घर हिमखंड की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार सुबह 10,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कोकसर की रामथंग पंचायत का भवन हिमखंड की चपेट में आ गया. छत की सीलिंग टूटने से हॉल के अंदर तक भारी मात्रा में बर्फ घुस गई. बर्फ से पंचायत भवन में रखा सारा सामान खराब हो गया. पंचायत भवन में बिस्तरों का प्रबंध भी था. यहां बाहर से पर्यटकों को ठहराया जाता था.

दालंग नाले में गिरे ग्लेशियर की बर्फ हटाती बीआरओ की टीम

एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पंचायत भवन को भारी नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है. वहीं, लाहौल के तिंदी पंचायत के हड़सर गांव से मिली सूचना के मुताबिक पिछले दिनों हिमखंड की चपेट में आने से दो मकान तहस-नहस हो गए हैं. वही, दालंग नाले में भी ग्लेशियर नीचे गिरा है. नाले में ग्लेशियर के गिरने से सड़क को खोलने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर करीब 40 फुट बर्फ गिरी हुई है. जिससे खोलने के लिए बीआरओ की करीब आधा दर्जन मशीनरी लगी हुई है, लेकिन अभी तक सड़क को बहाल नही किया गया है।

लाहुल में मौसम साफ होते ही अब हिमखंड की मार
जगह जगह गिर रहे हिमखंड से हो रहा नुकसान
कुल्लू
 जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में दशकों बाद हुई रिकॉर्ड बर्फबारी के बाद अब हिमखंड तबाही मचाने लगे हैं। बीते दिन कोकसर में पंचायत घर हिमखंड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे भवन के भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया। उधर, लाहौल के तिंदी पंचायत में भी दो घर हिमखंड की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं। हालांकि, तिंदी में हिमखंड गिरने की घटना कुछ दिन पहले की है। यहां पर लोग सर्दी के मौसम में गांव छोड़ सुरक्षित स्थानों पर रहने चले जाते हैं। अब हिमखंड से हुए नुकसान की सूचनाएं सामने आ रही हैं। गत सुबह 10,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कोकसर की रामथंग पंचायत का भवन हिमखंड की चपेट में आ गया। छत की सीलिंग टूटने से हाल के अंदर तक भारी मात्रा में बर्फ घुस गई है। भवन को बने तीन साल हुए हैं। भवन में 11 बिस्तरों का प्रबंध हैं, जहां स्थानीय लोगों के साथ समर सीजन में पर्यटकों को ठहराया जाता है। 22 सितंबर को भारी बर्फबारी के चलते पर्यटक सहित सैकड़ों लोग कोकसर में चार दिन तक फंसे गए थे। उन्हें भी इस भवन में निशुल्क ठहराया गया था। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पंचायत भवन को भारी नुकसान हुआ है।  
 इसका आकलन किया जा रहा है। वहीं, लाहौल के तिंदी पंचायत के हड़सर गांव से मिली सूचना के मुताबिक पिछले दिनों हिमखंड की चपेट में आने से राम सिंह और कूल दास के मकान दब गए। इसकी सूचना टेलीफोन के माध्यम से सलग्रा निवासी राम नाथ ने दी है। बर्फ में दबने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। 
Last Updated : Apr 7, 2019, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.