हैदराबाद: कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' बनाम अजय देवगन-स्टारर कॉप एक्शन 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं. उम्मीद है कि दोनों फिल्म तीसरे वीकेंड तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएंगी.
भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी की निर्देशित 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में गिरावट होने के बावजूद भी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और 14 दिनों में 234 करोड़ कमाए. बीबी 3 का 2 हफ्तों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 337.25 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
#BhoolBhulaiyaa3 Day 15 Afternoon Occupancy: 26.77% (2D) #Hindi https://t.co/qCoNlZOXd8
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 15, 2024
बात करें फिल्म के 15वें दिन कलेक्शन की, तो 'बीबी 3' ने तीसरे शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. कार्तिक आर्यन स्टारर ने 15वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 15 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 238 करोड़ रुपये हो गए हैं.
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की निर्देशित कॉप यूनिवर्स एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन ' की ओपनिंग वीकेंड शानदार रही. पहले हफ्ते के बाद, फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 51 करोड़ रुपये कमाए.
#SinghamAgain Day 15 Afternoon Occupancy: 22.30% (2D) #Hindi https://t.co/vgsBD687Eu
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 15, 2024
14 दिनों का कुल कलेक्शन 234.35 करोड़ रुपये रहें, जबकि दुनिया भर में कलेक्शन 336.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे शुक्रवार को अजय देवगन स्टारर ने लगभग 2.75 करोड़ रुपये कमाए. अब, कुल कलेक्शन लगभग 237.1 करोड़ रुपये हो गए है.
कंगुवा
14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म 'कंगुवा' रिलीज हुई. इस फिल्म की रिलीज से दोनों फिल्मों पर थोड़ा असर पड़ा है. कंगुवा ने पहले दिन भारत 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10 से 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन की अपेक्षा काफी कम रही है. फिल्म में साउथ सिंघम सूर्या, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और दिशा पटानी अहम भूमिका में हैं.