कुल्लू: लाहौल स्पीति में सीजन का पहला हिमपात हुआ है. बर्फबारी से घाटी में सफेद चादर बिछ गई है. इसके कारण घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लाहौल स्पीति का मौसम खराब हुआ. इसके बाद हिमपात शुरू हुआ. बर्फबारी का ये सिलसिला शनिवार सुबह तक बर्फबारी जारी रहा, लेकिन सुबह के समय बर्फबारी थम गई.
ताजा हिमपात होने से लाहौल स्पीति में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पर्वत श्रृंखलाओं ने सुंदर श्रृंगार कर लिया है. साथ ही, ताजे हिमपात से घाटी प्रचंड ठंड की चपेट में है.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय केलांग में 2 इंच बर्फबारी हुई है. इसके अलावा पूरी चंद्रा घाटी बर्फ के आगोश में आ गई है. हालांकि अभी तक घाटी में यातायात बहाल है. कोकसर से रत्न कटोच और सिस्सू से प्रधान सुमन ने बताया कि यातायात अभी यातायात बहाल है. शनिवार सुबह से बर्फबारी थम गई है. लेकिन ठंड का प्रकोप जारी है.