ETV Bharat / state

काजा में किसान मेले का आयोजन, हिमाचल प्राकृतिक खेती का देशभर में बनेगा मॉडल: मारकंडा - आंगदुई गांव डेमुअल

काजा में जिला स्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन. कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने किसानों और बागवानों किया सम्मानित.

काजा में कृषि मेले का आयोजन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 2:25 PM IST

स्पीति\मनाली: कृषि विभाग और विज्ञान केंद्र ताबों ने जिला स्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का शुक्रवार को काजा में आयोजन किया. इस मेले में कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया.

मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पंहुचे कृषि जनजातीय व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में देशभर के लिए मॉडल बनने जा रहा है. प्रदेशभर में इस खेती के प्रति किसानों का रूझान बढ़ता जा रहा है.

प्रदेश में 17 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस बार प्रदेश सरकार का लक्ष्य 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देना है. उन्होंने कहा कि स्पीति में पिछले कई वर्षों से पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती हो रही है.मेले में आए हुए प्रगतिशील किसान कृषि क्षेत्र में आंगदुई गांव डेमुअल, बागवानी क्षेत्र में सोनम नोरजे गांव पोह, पशु पालन क्षेत्र में नवांग दचिन गांव लारा और कलजंग लारा को मुख्यातिथि ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया.

इसके बाद कृषि मंत्री ने काजा, किब्बर, डेम्यूल, ग्यू, खूरिक, खुंगरी, लोसर, ताबों आर लालूलंग पंचायत के किसानों को सोलर स्प्रे पंप का वितरण किया. स्पीति उपमंडल से करीब 1500 किसानों और बागवानों ने किसान मेले में भाग लिया.

स्पीति\मनाली: कृषि विभाग और विज्ञान केंद्र ताबों ने जिला स्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का शुक्रवार को काजा में आयोजन किया. इस मेले में कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया.

मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पंहुचे कृषि जनजातीय व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में देशभर के लिए मॉडल बनने जा रहा है. प्रदेशभर में इस खेती के प्रति किसानों का रूझान बढ़ता जा रहा है.

प्रदेश में 17 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस बार प्रदेश सरकार का लक्ष्य 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देना है. उन्होंने कहा कि स्पीति में पिछले कई वर्षों से पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती हो रही है.मेले में आए हुए प्रगतिशील किसान कृषि क्षेत्र में आंगदुई गांव डेमुअल, बागवानी क्षेत्र में सोनम नोरजे गांव पोह, पशु पालन क्षेत्र में नवांग दचिन गांव लारा और कलजंग लारा को मुख्यातिथि ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया.

इसके बाद कृषि मंत्री ने काजा, किब्बर, डेम्यूल, ग्यू, खूरिक, खुंगरी, लोसर, ताबों आर लालूलंग पंचायत के किसानों को सोलर स्प्रे पंप का वितरण किया. स्पीति उपमंडल से करीब 1500 किसानों और बागवानों ने किसान मेले में भाग लिया.

Intro:लोकेशन मनाली

काजा के ताबों के जिलास्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन ।
कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कडेय ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत ।
द्वीप प्रल्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ । Body:एंकर:- कृषि विभाग काजा कृषि विज्ञान केंद्र ताबों के संयुक्त तत्वाधान से जिलास्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मेले में कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कडेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर संजय भारद्वाज मौजूद रहे। मेला मैदान में पहुंचते ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के स्टालों का आवलोकन मुख्यातिथि ने किया। मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने पंहुचे कृषि जनजातीय एंव सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ रामलाल मार्कडेय ने अपने भाषण में कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में भारवर्ष के लिए मॉडल बनने जा रहा है। प्रदेशभर में इस खेती के प्रति किसानों का रूझान बढ़ता जा रहा है। आज 17000 किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस बार हमारा लक्ष्य 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षित करने का है। स्पीति में पिछले कई वर्षो से पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती हो रही है। मेले में आए हुए प्रगतिशील किसान कृषि क्षेत्र में आंगदुई गांव डेमुअल, बागबानी क्षेत्र में सोनम नोरजे गांव पोह, पशु पालन क्षेत्र में नवांग दचिन गांव लारा और कलजंग लारा को मुख्यातिथि ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्यातिथि ने काजा, किब्बर, डेम्यूल, ग्यू, खूरिक, खुंगरी, लोसर, ताबों आर लालूलंग पंचायत के किसानों को सोलर स्प्रे पंप का वितरण मुख्यतिथि द्वारा किया गया। केवल कृष्ण, सोनम तेजिन, छबांग दोब्जे, फुंचक अंगरूप, तेंजिन, रामलाल, मान सिंह, अनिल कुमार ओर नीमा तेजिन को सेंक्शन लेटर भी मुख्यातिथि द्वारा ट्रेक्टर, पावर बीडर और सोलन लिफिटंग में दिए गए। इस मौके पर एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी, एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी, सुशांत शर्मा, आदि स्पीति उपमंडल से करीब 1500 किसानों एंव बागवानों ने हिस्सा लिया।Conclusion:हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में भारवर्ष के लिए मॉडल बनने जा रहा है। प्रदेशभर में इस खेती के प्रति किसानों का रूझान बढ़ता जा रहा है। आज 17000 किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.