ETV Bharat / state

केलांग में युवक ने अपने होटल को बनाया डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की तारीफ - मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की तारीफ

लाहौल स्पीति के रहने वाले युवक तेंजिन कारपा ने अपने होटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उसे प्रशासन को सौंप दिया है. यहां एक साथ करीब 40 कोविड मरीजों के रहने की व्यवस्था होगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से जल्द ही लाहौल-स्पीति कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा.

dedicated-covid-center-made-in-keylong
केलांग में युवक ने अपने होटल को बनाया डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 7, 2021, 1:28 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में प्रशासन को निजी होटल में भी कोविड केयर सेंटर चलाने के लिए भवन की कमी नहीं होगी. लाहौल स्पीति के रहने वाले युवक तेंजिन कारपा ने अपने होटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उसे प्रशासन को सौंप दिया है, ताकि आपात स्थिति में यहां पर भी कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके.

मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की तारीफ

वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से जल्द ही लाहौल-स्पीति कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा. केलांग के रहने वाले तेंजिन कारपा ने अपना आलीशान होटल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया है. यहां एक साथ करीब 40 कोविड मरीजों के रहने की व्यवस्था होगी.

dedicated-covid-center-made-in-keylong
आदेश प्रति

होटल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर में तब्दील करने का निर्णय

केलांग निवासी जिला भाजयुमो अध्यक्ष तंजिन कारपा इसके बदले प्रशासन से कोई पैसा नहीं लेंगे. हर कमरे में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था होगी. तंजिन कारपा की इस पहल की पूरी घाटी में प्रशंसा हो रही है. कार्यकारी उपायुक्त राजेश भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारपा ने होटल कोविड सेंटर के लिए देने की पेशकश की. इसके बाद प्रशासन ने इस होटल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर में तब्दील करने का निर्णय लिया है.

पॉजिटिव मरीजों को अब होटल में रखा जाएगा

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉ. रंजीत वेद ने कहा कि तंजिन कारपा ने अपने होटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए देने की पेशकश की है. पॉजिटिव मरीजों को अब इस होटल में रखा जाएगा. वहीं, तंजिन कारपा ने कहा कि कोविड महामारी की इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन और आम लोगों की मदद करना पार्टी और उनकी मौलिक जिम्मेदारी है. लाहौल में कोविड मरीज कमरों के अभाव में परेशानी के दौर से गुजरने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में प्रशासन को निजी होटल में भी कोविड केयर सेंटर चलाने के लिए भवन की कमी नहीं होगी. लाहौल स्पीति के रहने वाले युवक तेंजिन कारपा ने अपने होटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उसे प्रशासन को सौंप दिया है, ताकि आपात स्थिति में यहां पर भी कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके.

मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की तारीफ

वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से जल्द ही लाहौल-स्पीति कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा. केलांग के रहने वाले तेंजिन कारपा ने अपना आलीशान होटल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया है. यहां एक साथ करीब 40 कोविड मरीजों के रहने की व्यवस्था होगी.

dedicated-covid-center-made-in-keylong
आदेश प्रति

होटल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर में तब्दील करने का निर्णय

केलांग निवासी जिला भाजयुमो अध्यक्ष तंजिन कारपा इसके बदले प्रशासन से कोई पैसा नहीं लेंगे. हर कमरे में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था होगी. तंजिन कारपा की इस पहल की पूरी घाटी में प्रशंसा हो रही है. कार्यकारी उपायुक्त राजेश भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारपा ने होटल कोविड सेंटर के लिए देने की पेशकश की. इसके बाद प्रशासन ने इस होटल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर में तब्दील करने का निर्णय लिया है.

पॉजिटिव मरीजों को अब होटल में रखा जाएगा

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉ. रंजीत वेद ने कहा कि तंजिन कारपा ने अपने होटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए देने की पेशकश की है. पॉजिटिव मरीजों को अब इस होटल में रखा जाएगा. वहीं, तंजिन कारपा ने कहा कि कोविड महामारी की इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन और आम लोगों की मदद करना पार्टी और उनकी मौलिक जिम्मेदारी है. लाहौल में कोविड मरीज कमरों के अभाव में परेशानी के दौर से गुजरने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.