ETV Bharat / state

लाहौल घाटी की सड़कों को बहाल करने में जुटा BRO, युद्धस्तर पर कार्य जारी

घाटी में मौसम साफ होते ही जिले की मुख्य सड़कों से बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ के अनुसार मौसम ने साथ दिया तो चार दिन के भीतर घाटी की सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा.

BRO started road restortation in lahul spiti
लाहौल घाटी में सड़क बहाली शुरू
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:41 AM IST

लाहौल-स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते लोग एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा पा रहे हैं. घाटी में मौसम साफ होने की सूरत में जिले की मुख्य सड़कों से बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस बार घाटी की सभी सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र दारचा, योचे, छिका-रारिक, नैनगाहर, गवाड़ी, कोकसर और सिस्सू जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है. बीआरओ ने स्तींगरी से तांदी पुल तक सड़क से बर्फ हटा ली है जबकि उदयपुर से केलांग की ओर बढ़ते हर बीआरओ के डोजर जाहलमा पहुंच गए हैं.

वीडियो.

इसके अलावा सिस्सू के नर्सरी के लिए भी बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ हटाकर सड़क को बहाल करेगा, जिससे आपदा की स्थिति में लोगों को सुरंग से मनाली भेजा जा सके. वहीं, बीआरओ का दावा है की मौसम ने साथ दिया तो घाटी की मुख्य सड़कों जल्द बहाल कर दिया जाएगा. मनाली की ओर बीआरओ ने रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल तक सड़क बहाल कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बीआरओ ने सड़क बहाली के कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन मौसम साफ होते ही हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने पर मुलिंग, दालंग मैदान, रोपसंग नाला, तेलिंग नाला और गुफा होटल के आसपास हिमखंड गिरने की अधिक संभावना है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, 230 सड़कें अभी भी बंद

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए बीआरओ ने घाटी में सड़क बहाली शुरू कर दिया है. मौसम ने साथ दिया तो चार दिन के भीतर घाटी की सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा.

लाहौल-स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते लोग एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा पा रहे हैं. घाटी में मौसम साफ होने की सूरत में जिले की मुख्य सड़कों से बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस बार घाटी की सभी सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र दारचा, योचे, छिका-रारिक, नैनगाहर, गवाड़ी, कोकसर और सिस्सू जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है. बीआरओ ने स्तींगरी से तांदी पुल तक सड़क से बर्फ हटा ली है जबकि उदयपुर से केलांग की ओर बढ़ते हर बीआरओ के डोजर जाहलमा पहुंच गए हैं.

वीडियो.

इसके अलावा सिस्सू के नर्सरी के लिए भी बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ हटाकर सड़क को बहाल करेगा, जिससे आपदा की स्थिति में लोगों को सुरंग से मनाली भेजा जा सके. वहीं, बीआरओ का दावा है की मौसम ने साथ दिया तो घाटी की मुख्य सड़कों जल्द बहाल कर दिया जाएगा. मनाली की ओर बीआरओ ने रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल तक सड़क बहाल कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बीआरओ ने सड़क बहाली के कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन मौसम साफ होते ही हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने पर मुलिंग, दालंग मैदान, रोपसंग नाला, तेलिंग नाला और गुफा होटल के आसपास हिमखंड गिरने की अधिक संभावना है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, 230 सड़कें अभी भी बंद

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए बीआरओ ने घाटी में सड़क बहाली शुरू कर दिया है. मौसम ने साथ दिया तो चार दिन के भीतर घाटी की सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा.

Intro:लाहौल घाटी की सड़कों की बहाली कार्य मे जुटा बीआरओ
सम्पर्क मार्गो को जल्द किया जाएगा बहालBody:





जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी के चलते लोग एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा पा रहे हैं। घाटी में मौसम साफ होने की सूरत में जिले की मुख्य सड़कों से बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस बार घाटी की सभी सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई हैं। ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र दारचा, योचे, छिका-रारिक, नैनगाहर, गवाड़ी, कोकसर और सिस्सू जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है। बीआरओ ने स्तींगरी से तांदी पुल तक सड़क से बर्फ हटा ली है जबकि उदयपुर से केलांग की ओर बढ़ते हर बीआरओ के डोजर जाहलमा पहुंच गए हैं।

इसके अलावा सिस्सू के नर्सरी के लिए भी बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बीआरओ से रोहतांग टनल के नार्थ पोर्टल तक बर्फ हटाकर सड़क को बहाल करेगा ताकि आपदा की स्थिति में लोगों को सुरंग से मनाली भेजा जा सके। बीआरओ का दावा है की मौसम ने साथ दिया तो घाटी की मुख्य सड़कों जल्द बहाल कर दिया जाएगा। मनाली की ओर बीआरओ ने रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल तक सड़क बहाल कर दी है। ग्रामीण दोरजे, सोनम और बीर सिंह ने बताया कि बीआरओ ने सड़क बहाली के कार्य शुरू कर दिया है लेकिन मौसम साफ होते ही हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है।

मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने पर मुलिंग, दालंग मैदान, रोपसंग नाला, तेलिंग नाला और गुफा होटल के आसपास हिमखंड गिरने की आशंका अधिक है। Conclusion:बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए बीआरओ ने घाटी में सड़क बहाली शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहा तो चार दिन के भीतर घाटी की सड़कों को बहाल किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.