ETV Bharat / state

लाहौल के भुजंड गांव में हिमस्खलन की चपेट में आया प्राकृतिक जल स्रोत, बहाली में जुटे ग्रामीण - भुजंड गांव में हिमस्खलन

हिमाचल प्रदेश में भले ही पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ है लेकिन ऊपरी इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी से पैदा हुई मुश्किलें खत्म नहीं हुई है. लाहौल स्पीति बर्फ की सफेद चादर में ढका है. वहीं, मयाड़ घाटी के आखिरी गांव भुजंड में पहाड़ियों पर भारी हिमस्खलन हुआ है जिस कारण गांव का एकमात्र प्राकृतिक पेयजल स्रोत इसकी चपेट में आ गया है. ऐसे में यहां के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण खुद अपने स्तर पर पेयजल स्रोत को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. (Avalanche in Lahaul Spiti) (Glacier came on the hill of Bhujund village) (Avalanche in Bhujund village)

भुजंड गांव में हिमस्खलन की चपेट में आया प्राकृतिक जल स्रोत
भुजंड गांव में हिमस्खलन की चपेट में आया प्राकृतिक जल स्रोत
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:52 PM IST

भुजंड गांव में हिमस्खलन की चपेट में आया प्राकृतिक जल स्रोत

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से पूरे इलाके में 2 से 3 फीट बर्फ की चादर बिछ गई है. हालांकि पिछले दो तीन दिनों से घाटी में मौसम साफ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां पर बिजली व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई है. लाहौल स्पीति के मयाड़ घाटी के आखिरी गांव भुजंड में भी पहाड़ियों पर भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसके चलते गांव का एकमात्र प्राकृतिक पेयजल स्रोत भी उसकी चपेट में आ गया है.

पेयजल स्रोत के बर्फ के नीचे दबने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब ग्रामीण ही मिलकर पेयजल स्रोत की बहाली में जुट गए हैं. भुजंड गांव के ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को सभी ग्रामीण जान हथेली पर रख कर ऊंची पहाड़ी पर पहुंचे हैं. हालांकि यहां पर हिमस्खलन काफी अधिक हुआ है. ऐसे में यहां पहुंचना भी ग्रामीणों के लिए काफी जोखिम भरा था. लेकिन ग्रामीण यहां पर पहुंचे हैं और अब अपने स्तर पर यह प्राकृतिक पेयजल स्रोत को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पानी न होने के चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और करीब 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर उन्हें अपने लिए व पशुओं के लिए पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.

ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. लाहौल स्पीति के डीसी सुमित खिमटा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं. बिजली व्यवस्था को सुधार दिया गया है और लोक निर्माण विभाग की टीम भी सड़कों को बहाल करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

भुजंड गांव में हिमस्खलन की चपेट में आया प्राकृतिक जल स्रोत

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से पूरे इलाके में 2 से 3 फीट बर्फ की चादर बिछ गई है. हालांकि पिछले दो तीन दिनों से घाटी में मौसम साफ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां पर बिजली व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई है. लाहौल स्पीति के मयाड़ घाटी के आखिरी गांव भुजंड में भी पहाड़ियों पर भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसके चलते गांव का एकमात्र प्राकृतिक पेयजल स्रोत भी उसकी चपेट में आ गया है.

पेयजल स्रोत के बर्फ के नीचे दबने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब ग्रामीण ही मिलकर पेयजल स्रोत की बहाली में जुट गए हैं. भुजंड गांव के ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को सभी ग्रामीण जान हथेली पर रख कर ऊंची पहाड़ी पर पहुंचे हैं. हालांकि यहां पर हिमस्खलन काफी अधिक हुआ है. ऐसे में यहां पहुंचना भी ग्रामीणों के लिए काफी जोखिम भरा था. लेकिन ग्रामीण यहां पर पहुंचे हैं और अब अपने स्तर पर यह प्राकृतिक पेयजल स्रोत को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पानी न होने के चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और करीब 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर उन्हें अपने लिए व पशुओं के लिए पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.

ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. लाहौल स्पीति के डीसी सुमित खिमटा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं. बिजली व्यवस्था को सुधार दिया गया है और लोक निर्माण विभाग की टीम भी सड़कों को बहाल करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.